दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए बुरी ख़बर ! पंजाब 95 फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी टली

दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए बुरी ख़बर ! पंजाब 95 फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी टली

पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' अब 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज नहीं होगी। दिलजीत ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। यह फिल्म पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है।

दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया- हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म 'पंजाब 95' 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी, कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।

WhatsApp Image 2025-01-21 at 12.13.24 PM (1)

भारत में इसकी रिलीज को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। जिस वजह से ये यहां रिलीज नहीं हो रही थी। दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में 120 कट लगाने को कहा था, लेकिन फिल्म के निर्माता, निर्देशक और खालड़ा के परिवार के सदस्य इस पर राजी नहीं हुए। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी। इतना ही नहीं, फिल्म का टीजर भी भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया था।

इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर बताया था कि फिल्म 7 फरवरी को विदेश (ऑस्ट्रेलिया, यूके (यूनाइटेड किंगडम), कनाडा और अमेरिका में रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिलजीत ने खुद फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। पोस्ट में दिलजीत ने लिखा- फुल मूवी, नो कट्स। दिलजीत की पोस्ट से साफ हो गया कि यह फिल्म अब बिना कट्स के रिलीज होने जा रही है।

WhatsApp Image 2025-01-21 at 12.13.23 PM

फिल्म की रिलीज को देखते हुए दिलजीत दोसांझ ने अपने नए म्यूजिक एल्बम की रिलीज डेट भी टाल दी थी। दिलजीत ने हाल ही में दिल लूमिनाटी टूर निकाला था और देशभर में लाइव कॉन्सर्ट किए थे। इसके बाद 1 जनवरी को उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दिलजीत ने पीएम मोदी को सैल्यूट किया और पीएम ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया।

Latest News

पंजाब में वाटर बस प्रोजेक्ट की जांच शुरू , मंत्री बोले- इस पर खर्च करना गलत फैसला .. पंजाब में वाटर बस प्रोजेक्ट की जांच शुरू , मंत्री बोले- इस पर खर्च करना गलत फैसला ..
पंजाब में पिछली अकाली भाजपा सरकार के दौरान आठ साल पहले खरीदी गई वाटर बसों की पंजाब सरकार जांच कर...
एसडीएम पर बरसे मंत्री कुलदीप धालीवाल , कहा 'आप लोगों की तसल्ली नहीं करते, इसलिए हमारे पास आते हैं..
दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए बुरी ख़बर ! पंजाब 95 फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी टली
 मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की 72 घंटे चली रेड ! हरियाणा-पंजाब की 6 कंपनियों से लग्जरी गाड़ियां जब्त
पंजाब सरकार के खजाने में आए 2500 करोड़ , रेल कोच फैक्ट्री से मिले 600 करोड़
AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी
रात होते ही होने लगती है बेचैनी, अब तक नहीं कराई जांच तो फौरन भागें, हो सकते हैं 5 कारण