अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में आज हो रही वोटिंग , ट्रम्प और कमला में से कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति
अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगा। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है।
कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। CNN के मुताबिक इस चुनाव में अब तक करीब 8 करोड़ यानी 40% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं। आज होने वाली वोटिंग में करीब 60% वोटर्स हिस्सा ले सकते हैं।
ट्रम्प ने सोमवार को अमेरिका के मिशिगन में अपनी आखिरी चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक भाषण दिया। उन्होंने कर के बोझ को कम करने और अवैध इमिग्रशन को रोकने जैसे अपने वादे दोहराए। इस मौके पर ट्रम्प के बच्चे डोनाल्ड जूनियर, एरिक और टिफिनी भी मौजूद थे। ट्रम्प ने यह भी कहा कि इस साल उन्होंने चुनाव से पहले 900 से ज्यादा रैलियां की हैं।
अमेरिकी समय के मुताबिक 5 नवंबर शाम 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे) वोटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर वोटिंग के 1 दिन बाद नतीजे आ जाते हैं।
2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे सामने आ पाए थे। दरअसल कोविड 19 के चलते करीब 60% लोगों ने मेल के जरिए वोटिंग की थी। इससे वोटों की गिनती में अधिक समय लग गया था। इस बार चुनावी नतीजे 1 से 2 दिन में आ सकते हैं।
गिनती के वक्त उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर ज्यादा होने से नतीजे जल्द आते हैं। अगर किसी राज्य में दोनों उम्मीदवारों के बीच 50 हजार से अधिक वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए सिर्फ 20 हजार वोट ही बचे हैं, तो आगे चल रहे उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है। इससे नतीजे जल्द आने में मदद मिलती है। अगर दोनों के बीच जीत का अंतर कम रहता है तो अमेरिकी कानून के मुताबिक नतीजों को पुख्ता करने के लिए दोबारा गिनती की जाएगी।