अमेरिका में नाइट्रोजन से सजा-ए-मौत का विरोध:चश्मदीद बोला- यह डरावनी फिल्म जैसा, मरने में 22 मिनट लगे, तब तक तड़पता रहा शख्स

अमेरिका में नाइट्रोजन से सजा-ए-मौत का विरोध:चश्मदीद बोला- यह डरावनी फिल्म जैसा, मरने में 22 मिनट लगे, तब तक तड़पता रहा शख्स

US Nitrogen Gas Death

US Nitrogen Gas Death Penalty

अमेरिका के अलबामा राज्य में गुरुवार देर रात एक शख्स केनेथ स्मिथ को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी गई। इसे लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। स्मिथ के स्पिरिचुअल एडवाइजर (आध्यात्मिक सलाहकार) रेवरेंड जेफ हुड सजा दिए जाने के दौरान वहां मौजूद थे।

द गार्डियन को दिए इंटरव्यू में जेफ ने कहा- यह एक हॉरर शो जैसा था। इसमें करीब 22 मिनट का समय लगा। इस दौरान स्मिथ ने अपनी मुट्ठियां भींच रखी थीं और उसके पैर कांप रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे वो सांस लेने के लिए तड़प रहा हो।

जेफ हुड ने आगे बताया- स्मिथ को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वो एक मछली है, जिसे पानी से निकाल दिया गया है। वो तड़प रहा था। वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर डर था। नाइट्रोजन गैस देते ही स्मिथ करीब 4 मिनट तक छटपटाता रहा। इस दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

अलबामा में 43 और लोगों को ऐसे ही दी जाएगी सजा
CNN के मुताबिक, अलबामा के अटॉर्नी जनरल स्टीव मार्शल ने कहा- नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दिए जाने के तरीके की टेस्टिंग हो चुकी है। यह सही साबित हुआ है। राज्य में 43 और लोगों को इसी तरह सजा-ए-मौत दी जाएगी। कई और राज्य भी इस पर विचार कर रहे हैं। हम इसमें मदद करने के लिए भी तैयार हैं।

दूसरी तरफ UN, यूरोपीय यूनियन (EU) और अब व्हाइट हाउस ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में व्हाइट हाउस प्रवक्ता कैरीन जीन-पियरे ने कहा- मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल परेशान करने वाला है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह हमारे मूल्यों से मेल खाता है।

व्हाइट हाउस बोला- यह परेशान करने वाला
EU के प्रवक्ता ने कहा- यह खास तौर पर क्रूर और असामान्य सजा है। UN ह्यूमन राइट्स चीफ वोल्कर टर्क ने कहा- नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा को लेकर कोई टेस्टिंग नहीं हुई है। यह मुमकिन है कि ऐसा किया जाना टॉर्चर और अमानवीय ट्रीटमेंट हो।

READ ALSO:ब्लड प्रेशर कम होने से ब्रेन का काम हो सकता है बंद, जान लें Low BP है कितना हानिकारक

अमेरिकी मीडिया हाउस CNN के मुताबिक स्मिथ को 1988 में हुई एक हत्या का दोषी पाया गया था। एक पादरी ने स्मिथ से अपनी पत्नी की हत्या कराई थी। 2022 में स्मिथ को जहरीला इंजेक्शन देकर सजा देने की कोशिश की गई, लेकिन वो बच गया था। नाइट्रोजन गैस से सजा-ए-मौत का समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि इससे बिना दर्द हुए तुरंत जान जाती है।

US Nitrogen Gas Death Penalty

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?