इमरान खान के सीक्रेट मैसेज को जेल से बाहर पहुंचाना पड़ा भारी, डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर एक्शन

इमरान खान के सीक्रेट मैसेज को जेल से बाहर पहुंचाना पड़ा भारी, डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर एक्शन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में कैद हैं। उनके दोस्तों और सहयोगियों के खिलाफ शहबाज शरीफ सरकार की नजरें टेढ़ी हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान की सहायता करने के आरोप में अदियाला जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने जियो न्यूज को यह जानकारी दी।

मोहम्मद अकरम को 20 जून को पहले उनके पद से हटा दिया गया था, जबकि उप अधीक्षक न्यायिक ताहिर सिद्दीकी शाह को इमरान खान का सुरक्षा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। पंजाब होम डिपार्टमेंट (कारागार अनुभाग) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर मोहम्मद अकरम को पद हटा दिया था। उन्हें कार्यभार छोड़ने और लाहौर स्थित जेल डिपार्टमेंट को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था।


कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सेंट्रल जेल रावलपिंडी जिसे अदियाला जेल के नाम से भी जाना जाता है के गिरफ्तार सीनियर पुलिस अफसर से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि अकरम कथित तौर पर इमरान खान के गुप्त मैसेज को जेल के बाहर पहुंचाता था। एलईए ने सीनियर पुलिस अफसर की गिरफ्तारी और जांच के बारे में पंजाब के जेल महानिरीक्षक को औपचारिक रूप से सूचित दे दी। अगर अफसर दोषी पाया गया है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।BeFunky-collage-1-8

इससे पहले पाकिस्तान की जांच एजेंसी ने आवासीय योजना घोटाले के सिलसिले में इमरान खान के दोस्त और ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हमीद को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने 71 वर्षीय इमरान खान एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी सलाखों के पीछे हैं। हालांकि, एक अदालत ने तोशाखाना मामले में उनकी सजा को निलंबित कर दिया।

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,