चिली के जंगलों में भीषण आग से मची तबाही; 99 लोगों की मौत
Chile forests fire
Chile forests fire
चिली के जंगलों में लगी भीषण आग से बड़े पैमाने पर तबाही मची है। इससे 99 लोगों की मौत हुई है और 1600 से अधिक घर जलकर राख हो गए है। आग की वजह से बड़ी संख्या में लोग झुलस गए है। भयानक आग को देखते हुए चिली की सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है।
Read also: WhatsApp की 3 ट्रिक्स; डिलीट मैसेज रीड करने से लेकर बचाएं डाटा
सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने देने की बात कही है। चिली के जंगलों में लगी अबतक की सबसे घातक आग है। जंगल में जिस जगह पर आग लगी है उसके पास घनी आबादी बसी हुई है। आशंका है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ेग सकती है। आग ने 92 जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है और जले हुए घरों की तलाशी ली जा रही है। चिली की मंत्री ने बताया कि इस साल तापमान ज्यादा रहा। प्रभावित क्षेत्रों में दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन भेजे जा रहे है।
Chile forests fire