बिहार-बंगाल में होगी बारिश, दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार-बंगाल में होगी बारिश, दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

Weather forcast today

Weather forcast today

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और होने की संभावना है। इस दौरान ओले भी पड़ सकते है। विभाग ने कुछ राज्यों में लू का अलर्ट भी जारी किया है। आज बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक बदल छाए रहेंगे। यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 21 और 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 24 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना है।

Read also: ‘ब्लेड रनर’ अभिनेता एम एम्मेट वॉल्श का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

विभाग के मुताबिक, 21, 22 और 24 मार्च को पंजाब में और 24 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 7-9 डिग्री सेल्सियस, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी विदर्भ, तेलंगाना, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 2-4°C नीचे है। मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र में आज लू चलने की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही, विभाग ने कहा है कि 23 और 24 मार्च को दक्षिण पश्चिम राजस्थान में लू चलने की संभावना है।

Weather forcast today

About The Author

Advertisement

Latest News

बहुत ज्यादा गर्मी लगने का क्या है कारण ? इसके पीछे की क्या है असल वजह और जानिए कम करने के उपाय बहुत ज्यादा गर्मी लगने का क्या है कारण ? इसके पीछे की क्या है असल वजह और जानिए कम करने के उपाय
  मई और जून माह में गर्मी अपने चरम पर रहती है। देश के कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री
राजीव गांधी की हत्या से जुड़ी खुफिया जानकारी हुई गायब
गतके को बढ़ावा देने के लिए हरजीत ग्रेवाल 'सिख अचीवर्स अवार्ड' से सम्मानित
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर हो सकता है विचार: सुप्रीम कोर्ट
कोवीशील्ड वैक्सीन को लेकर जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
NOTA को ज्यादा वोट तो चुनाव रद्द हो , SC में याचिका
संदेशखाली में CBI ने NSG कमांडो के साथ की सर्चिंग