UPI पेमेंट में होने जा रहे ये छह बड़े बदलाव, आपके लिए जानना है बहुत जरूरी

UPI पेमेंट में होने जा रहे ये छह बड़े बदलाव, आपके लिए जानना है बहुत जरूरी

नए साल में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं। एक बड़ा बदलाव तो यही है कि उन सभी लोगों के UPI अकाउंट बंद किए जा रहे हैं जो एक्टिव नहीं हैं। इसके अलावा UPI को लेकर कई और भी बदलाव होने वाले हैं जिससे आमलोग प्रभावित होंगे। आइए […]

नए साल में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं। एक बड़ा बदलाव तो यही है कि उन सभी लोगों के UPI अकाउंट बंद किए जा रहे हैं जो एक्टिव नहीं हैं। इसके अलावा UPI को लेकर कई और भी बदलाव होने वाले हैं जिससे आमलोग प्रभावित होंगे। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में…

ट्रांजेकेशन लिमिट 
UPI को लेकर एक बड़ा बदलाव ट्रांजेक्शन लिमिट में हुआ है। अब आप एक दिन में UPI से 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये तक की थी।

इस्तेमाल ना होने वाली UPI आईडी होंगी बंद

पिछले साल NPCI ने अपने एक बयान में कहा था कि उन सभी यूपीआई आईडी को बंद किया जाएगा जो करीब 1 साल एक्टिव नहीं हैं। इससे Google Pay, Paytm और PhonePe के यूजर्स प्रभावित होंगे। इसकी शुरुआत 31 दिसंबर से हो चुकी है।

1 लाख तक की पेमेंट के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं
RBI ने कहा है कि 1 लाख रुपये तक के पेमेंट के लिए अब एडिशन फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की जरूरत नहीं होगी। पहले 15,000 रुपये से अधिक की पेमेंट के लिए इसकी जरूरत होती थी।

Advertisement

Latest News