राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए

फिरोजपुर, 1 फरवरी 2024 पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उपायुक्त श्री राजेश धीमान के दिशा-निर्देशों के तहत अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्री अरुण शर्मा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने के संबंध […]

फिरोजपुर, 1 फरवरी 2024

पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उपायुक्त श्री राजेश धीमान के दिशा-निर्देशों के तहत अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्री अरुण शर्मा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मीटिंग के दौरान उन्होंने पुलिस विभाग, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड, शिक्षा विभाग, आरटीए से मुलाकात की। स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाकर जिलेवासियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट व हेलमेट के प्रयोग से होने वाले लाभ तथा इसके प्रयोग न करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जाये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगानी चाहिए तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रेक लगाने और सीट बेल्ट लगाने से किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हेलमेट का प्रयोग करने वाले भी सड़क दुर्घटना के दौरान होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलावासियों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रैफिक पंजाब-चंडीगढ़ श्री देस राज, एस.डी.एम. फिरोजपुर एस. जसपाल सिंह बराड़, एसडीएम गुरुहरसहाय श्री गगनदीप, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम रानी, ​​जिला ट्रैफिक प्रभारी श्री बलजिंदर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

Related Posts

Latest News

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान
  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप
हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप:सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली