न क्रेटा न सेल्टोस, भारत में सबसे तेजी से बिकी ये SUV

न क्रेटा न सेल्टोस, भारत में सबसे तेजी से बिकी ये SUV

 

मारुति सुजुकी के मुताबिक सिर्फ 23 महीने में ग्रैंड विटारा की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी बन गई है। इससे पहले लॉन्च होने के 10 महीने के भीतर ही ग्रैंड विटारा की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई थी। बिक्री के मामले में इस एसयूवी ने क्रेटा और  सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है।

मारुति ग्रैंड विटारा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.93 लाख रुपये तक जाती है। अब इस कीमत में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं बल्कि इसमें दमदार इंजन भी दिए गये हैं। इस गाड़ी में 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये इंजन 20.58 और 27.97 kmpl तक की माइलेज ऑफर करते हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गये हैं मिलते हैं। इसके अलावा  इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग,  एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।

ग्रैंड विटारा को सुजुकी ने अपने ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है ।  रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रैंड विटारा के भारत NCAP क्रैश टेस्ट के फोटोज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। हाल ही में इस SUV का टेस्ट हाल ही में हुआ।

maruti-suzuki-grand-vitara

जो फोटो लीक हुई हैं उनमें ग्रैंड विटारा के सामने और साइड इम्पैक्ट वाले हिस्से को देखा जा सकता है जिसका टेस्ट हुआ है। बिक्री की बात करें तो ग्रैंड विटारा बिकी की बात तो पिछले महीने इस कार की कुल 9,679 यूनिट्स की सेल हुई है।

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?