न क्रेटा न सेल्टोस, भारत में सबसे तेजी से बिकी ये SUV

न क्रेटा न सेल्टोस, भारत में सबसे तेजी से बिकी ये SUV

 

मारुति सुजुकी के मुताबिक सिर्फ 23 महीने में ग्रैंड विटारा की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी बन गई है। इससे पहले लॉन्च होने के 10 महीने के भीतर ही ग्रैंड विटारा की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई थी। बिक्री के मामले में इस एसयूवी ने क्रेटा और  सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है।

मारुति ग्रैंड विटारा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.93 लाख रुपये तक जाती है। अब इस कीमत में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं बल्कि इसमें दमदार इंजन भी दिए गये हैं। इस गाड़ी में 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये इंजन 20.58 और 27.97 kmpl तक की माइलेज ऑफर करते हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गये हैं मिलते हैं। इसके अलावा  इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग,  एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।

ग्रैंड विटारा को सुजुकी ने अपने ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है ।  रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रैंड विटारा के भारत NCAP क्रैश टेस्ट के फोटोज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। हाल ही में इस SUV का टेस्ट हाल ही में हुआ।

maruti-suzuki-grand-vitara

जो फोटो लीक हुई हैं उनमें ग्रैंड विटारा के सामने और साइड इम्पैक्ट वाले हिस्से को देखा जा सकता है जिसका टेस्ट हुआ है। बिक्री की बात करें तो ग्रैंड विटारा बिकी की बात तो पिछले महीने इस कार की कुल 9,679 यूनिट्स की सेल हुई है।

Latest News

सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से खान परिवार खौफ...
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास
पंजाब में बदलेगा स्कूलों का समय ,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू
क्या आपका पार्टनर भी है हद से ज्यादा पोजेसिव? इन 4 तरीकों से करें उनसे डील