Phone 16 छोड़ो, सस्ते में लो iPhone 15 Pro, जानें दोनों में क़्या है अंतर

Phone 16 छोड़ो, सस्ते में लो iPhone 15 Pro, जानें दोनों में क़्या है अंतर

अगर आप एक नया फ्लैगशिप iPhone खरीदना चाहते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो Flipkart Big Billion Days सेल को गलती से भी मिस न करें। इस सेल में आईफोन्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। सेल में आप लेटेस्ट आईफोन पर और पिछले साल के सबसे दमदार फोन iPhone 15 Pro को भी काफी सस्ते में अपना बना सकते हैं। हालांकि, iPhone 16 सीरीज बिल्कुल नई है, इसलिए आपको इस पर कोई ‘बढ़िया डील’ देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन iPhone 15 Pro इस वक्त iPhone 16 से बेहतर ऑप्शन बन गया है..

iPhone 16 और iPhone 15 Pro दोनों में एक जैसा 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, लेकिन iPhone 15 Pro में प्रोमोशन तकनीक मिलती है और यह हमेशा ऑन डिस्प्ले रहता है। इतना ही नहीं, iPhone 15 Pro में 120 Hz रिफ्रेश रेट है जबकि iPhone 16 में 60 Hz रिफ्रेश रेट पैनल मिलता है। दोनों डिवाइस में 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। दोनों डिवाइस को IP68 सर्टिफिकेशन मिलता है।

iPhone 16 में नया Apple 18 चिपसेट दिया गया है, जबकि iPhone 15 Pro में A17 Pro चिप दी गई है, लेकिन iPhone 15 Pro के 6-कोर GPU की तुलना में इसमें 5 कोर GPU दिया गया है। हालांकि परफॉरमेंस मेट्रिक्स ऐसे फैक्टर हैं जिन पर बात की जा सकती है, लेकिन iPhone 15 Pro, iPhone 16 की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ दे सकता है।

iPhone 16 में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP फ़्यूज़न कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। दूसरी ओर, iPhone 15 Pro में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP प्राइमरी शूटर दिया गया है। यह अडैप्टिव ट्रू टोन फ़्लैश और नाइट मोड पोर्ट्रेट भी ऑफर करता है। iPhone 15 Pro में 60 fps पर 4K तक ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।download (70)

iPhone 16 Vs iPhone 15 Pro: कौन-सा खरीदें?
ऊपर बताए गए सभी फीचर्स के साथ, iPhone 15 Pro सेल के दौरान 90,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर डील लगता है। ग्राहक एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर भी ले सकते हैं। दूसरी ओर, iPhone 16 को बैंक ऑफर के साथ लगभग 75,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि ये ऑफर आपको फ्लिपकार्ट नहीं बल्कि विजय सेल्स पर मिल रहा है। जबकि फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

 

Latest News

टीम इंडिया को मिला दूसरा ‘आर अश्विन’, बल्ले और गेंद से घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है धमाल टीम इंडिया को मिला दूसरा ‘आर अश्विन’, बल्ले और गेंद से घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है धमाल
आर अश्विन का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बेहद शानदार रहा है। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना...
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, 500 करोड़ के घोटाले में फंसी एक्ट्रेस
भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान , पंजाब में बनेंगे 6 नए ITI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग केस को लेकर एक्शन ,5 राज्यों की 22 जगहों पर NIA का छापा
मोगा में करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत:7 लोग घायल
हरियाणा में वोटिंग, नूंह में पथराव:हिसार में बोगस वोटिंग पर BJP और कांग्रेस वर्कर भिड़े
करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर गैस पाइप लीक ,जेसीबी से खुदाई के दौरान हादसा,