डिजाइन से लेकर फीचर्स तक; सस्ते में मिलेगा IPhone 15
iPhone SE 4
iPhone SE 4
एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि कंपनी नए iPhone SE मॉडल पर काम कर रही है। जल्द लॉन्च होने वाले SE मॉडल में हमें कई बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। Apple ने हालिया प्रीमियम iPhone मॉडल के डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए है, जो अब SE मॉडल में भी देखने को मिलने वाले है। इस अपकमिंग मॉडल में क्या कुछ रहेगा खास।
Read also: सुबह-शाम शीतलहर: अभी करवट बदलेगा मौसम पढ़े IMD की रिपोर्ट
अब, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone SE का डिजाइन पूरी तरह से नया होगा और इसमें 2023 में लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज की तरह ही फ्रंट पर डायनामिक आइलैंड नॉच भी होगा। एप्पल काफी समय से SE मॉडल्स पर पुराना डिज़ाइन ऑफर कर रहा है यह भी एक कारण है कि लोग अब इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे है। इस लिए भी कंपनी को डायनेमिक आइलैंड नॉच के साथ जाना बहुत मायने रखता है। उम्मीद है कि कंपनी A15 या A16 चिप भी लाएगी जिससे आप इसे लंबे समय तक यूज कर पाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि ये फोन सस्ते में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा। एप्पल की SE सीरीज कम पैसों में ज्यादा फीचर ऑफर करने के लिए जानी जाती है लेकिन पिछले कुछ समय से यह इतनी पॉपुलर नहीं हो पाई है। Apple ने पिछले साल iPhone 15 सीरीज के साथ USB C को अपनाया है, जिसका मतलब है कि 2024 या उसके बाद लॉन्च होने वाले सभी नए iPhones को चार्जिंग के लिए USB C पोर्ट मिलने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि Apple SE को डुअल कैमरा सिस्टम में अपग्रेड करेगा लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है। कंपनी इसकी जगह एक 48MP का कैमरा पेश करेगी। इन अपग्रेड के साथ ये फोन गेम चेंजर साबित हो सकता है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी।
iPhone SE 4