Google Maps के लिए जल्द जारी होगा अपडेट, पहले से बेहतर होगी नेविगेशन
Google maps
Google maps
Google Maps अक्सर यूजर्स को अजीबोगरीब नेविगेशन दिखाने को लेकर सुर्खियों में रहता है। कई बार इसके चलते यूजर्स मुश्किल में फंस चुके है। गूगल मैप्स पर यूजर्स को अब इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंपनी अपनी नेविगेशन एल्गोरिद्म को और बेहतर करने पर काम कर रहा है।
Read also: कृषि विभाग ने किसान परिवारों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे
Google Maps के अपकमिंग अपडेट को लेकर Android Developers ने ब्लॉग में बताया है कि मैप्स को अब Fused Orientation Provider का सपोर्ट मिलेगा। चाहें स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अलग-अलग किस्म के हार्डवेयर क्यों न इस्तेमाल किए होंगे। Android Developers ने बताया है कि इस अपडेट के जरिए गूगल मैप नेविगेशन को और बेहतर बनाने के लिए Gyroscope, Accelerometer और Magnetometer डेटा का इस्तेमाल करेगा। हालांकि, इन सभी सेंसरों से डेटा का उपयोग करने का Google का यह विचार नया नहीं है, कंपनी ने पहले भी एपीआई यूज कर चुकी है, लेकिन यह अपडेट पहले से बेहतर काम करेगा। यानी गूगल मैप्स का लेआउट प्रभावित नहीं होगा। इस अपडेट को यूजर्स ऐप अपडेट या फिर सर्वर साइड अपडेट के जरिए इंस्टॉल कर पाएंगे। गूगल इसे एंड्रॉइंड 5.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉइंड डिवाइसेस के लिए पेश करेगा।
Google maps