पैरालिंपिक में योगेश ने भारत को दिलाया 8वां मेडल :42.22 मीटर के स्कोर के साथ डिस्कस-थ्रो में जीता सिल्वर
डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने सोमवार को पेरिस पैरालिंपिक में भारत को तीसरा सिल्वर दिला दिया है। इन गेम्स में भारत का यह आठवां मेडल है। 5वें दिन योगेश ने मेंस डिस्कस थ्रो F-56 के फाइनल में अपने पहले थ्रो में 42.22 मीटर स्कोर किया। ये उनका सीजन बेस्ट-थ्रो है। F-56 कैटेगरी में प्लेयर डिसेबिलिटी की वजह से बैठकर फील्ड इवेंट में भाग लेता है।
पैरालिंपिक में भारत अब तक 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीत चुका है। आज भारत बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शूटिंग और आर्चरी में भी मेडल जीत सकता है। पैरा बैडमिंटन मिक्स्ड SH-6 इवेंट में भारत की नित्या श्री सिवान और शिवराजन सोलाईमलाई ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए है। उन्हें इंडोनेशिया के सुभान और मर्लिना ने 21-17, 21-12 से हरा दिया। अब सिंगल्स में नित्या श्री सिवान इंडोनेशिया की रीना मार्लिना से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी।
नितेश और सुहास गोल्ड मेडल मैच खेलेंगे पैरा बैडमिंटन मेंस के SL-3 में नितेश कुमार ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल बेथेल के खिलाफ, वहीं SL4 में सुहास यतिराज मेजबान फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ गोल्ड मैच खेलेंगे।