डरबन में होगी चौके-छक्कों की बारिश या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानें पहले T20I में कैसी खेलेगी पिच

डरबन में होगी चौके-छक्कों की बारिश या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानें पहले T20I में कैसी खेलेगी पिच

टेस्ट क्रिकेट में शर्मसार होने के बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट के रोमांच की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। विदेशी सरजमीं पर बतौर कप्तान सूर्या का यह पहला टेस्ट होगा। साउथ अफ्रीका की धरती पर जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी धांसू प्रदर्शन के साथ अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। वहीं, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप और आवेश खान भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर 8 नवंबर को खेला जाएगा। किंग्समीड पर अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है। वहीं, 9 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी पहले टी-20 में टॉस काफी अहम किरदार निभा सकता है। डरबन के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। ग्राउंड पर अच्छा बाउंस होने की वजह से फास्ट बॉलर्स बल्लेबाजों के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

किंग्समीड पर पहली पारी का औसतन स्कोर 153 रन रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 135 का है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में बनाया था। कंगारू टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन ठोके थे। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। कंगारुओं ने 191 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में चेज कर डाला था। हालांकि, किंग्समीड पर आजतक 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य चेज नहीं हो सका है।

hp2YvZHP

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सिलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह के पास बल्ले से अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए विजयकुमार वैशाख के पास भी साउथ अफ्रीका की कंडिशंस में जोरदार प्रदर्शन करने का चांस होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है।

Latest News

राजकोट टी20 से पहले टीम इंडिया में दिखी गजब की एनर्जी, संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल राजकोट टी20 से पहले टीम इंडिया में दिखी गजब की एनर्जी, संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल
India VS England के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल भारत 2-0 से आगे चल...
पंजाब के अस्पतालों में बिजली व्यवस्था सुधरेगी:वैकल्पिक हॉटलाइन की व्यवस्था करने के आदेश
दिल्ली में वोटिंग से पहले राम रहीम को पैरोल:पहली बार सिरसा डेरा जाने की परमिशन
पंचकूला में रिटायर्ड ऑफिसर के घर ACB रेड , 3.60 करोड़ नकद, भारी मात्रा में मिले जेवरात
दिल्ली के लिए केजरीवाल ने दीं 15 चुनावी गारंटियां , 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे
कीरतपुर साहिब-मैहतपुर हाईवे होगा फोर लेन , 3 कंपनियां करेंगी निर्माण
"अंबेडकर की मूर्ति तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण":बठिंडा में जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने की निंदा