KL Rahul की हो सकती है वापसी , RCB की सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों की टीम बदलने अटकलें लगाई जा रही है। जिसमें एक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल का नाम भी सामने निकलकर आ रहा है। आईपीएल 2024 केएल राहुल के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था, बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक में राहुल फ्लॉप साबित हुए थे।
इतना ही नहीं एलएसजी के मालिक भी एक मैच के बाद राहुल भड़कते हुए नजर आए थे। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि राहुल आईपीएल 2025 में एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नई सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल थोड़ी बढ़ गई है।
He came, he destroyed the bowling unit, he left - all within the hour. 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 30, 2024
KL, you beauty! 😍
📸: BCCI #PlayBold #INDvBAN pic.twitter.com/hljhHpl1I3
भारत और कानपुर के बीच कानपुर में टेस्ट सीरीज दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया था। पहले टेस्ट मैच में राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन कानपुर टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने टी20 वाला खेल दिखाया। पहली पारी में राहुल ने महज 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 7 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की थी।
राहुल की इस पारी के बाद रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनकी एक पोस्ट शेयर की। आरसीबी की ये पोस्ट सामने आने के बाद अब फैंस के भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं। फैंस के बीच राहुल की आरसीबी में जाने की चर्चा काफी तेज होने लगी है। बता दें, केएल राहुल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले भी खेल चुके हैं। राहुल ने साल 2013 से 2016 तक आरसीबी के लिए क्रिकेट खेला है।