जुड़वां बहनों ने साथ में जीता स्वर्ण…
Khelo india youth games
Khelo india youth games
शूटिंग में लंदन ओलंपिक में 4 स्थान पर रहने वाले शूटर जयदीप कर्माकर के पुत्र पश्चिम बंगाल के एड्रियन कर्माकर ने लगातार दूसरे वर्ष 50 मीटर थ्री पोजीशन का स्वर्ण अपने नाम किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तमिलनाडु की जुड़वां बहनों ने एक साथ दौड़ते हुए 800 मीटर का स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किया।
एंसलिन ने 2.11.36 मिनट का के समय के साथ स्वर्ण जीता, वहीं ऐक्सलिन ने उनसे पीछे रहते हुए रजत जीता। शूटिंग में लंदन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले शूटर जयदीप कर्माकर के पुत्र पश्चिम बंगाल के एड्रियन कर्माकर ने लगातार दूसरे वर्ष 50 मीटर थ्री पोजीशन का स्वर्ण अपने नाम किया। एड्रियन ने फाइनल में 450.1 का स्कोर तक तमिलनाडु के हितेश को हराया।10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा की सुरुचि फोगाट ने अंतिम निशाने पर अपनी ही साथी लक्षिता को परास्त कर स्वर्ण जीता। लक्षिता .2 से आगे चल रही थी, लेकिन उन्होंने अंतिम निशाना नौ का लगाया और सुरुचि ने 9.7 का निशाना लगाकर स्वर्ण जीत लिया।
Khelo india youth games