44 साल के इमरान ताहिर की बवाल फील्डिंग…
Imran tahir fielded wildly field on fire
Imran tahir fielded wildly field on fire
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले स्पिनर इमरान ताहिर अपनी गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी धमाल मचा रहे है। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में इमरान ने एक ऐसा कैच लपका जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इमरान सैम कुक की गेंद पर रॉयल्स के बल्लेबाज मिचेल वान ब्यूरेन का बेहतरीन कैच लपक कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Read also: चेहरे की झुर्रियों हटाने के लिए केले से बनाएं 3 तरह के फेस मास्क; दिखनी लगेगी जवां स्किन
जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज सैम कुक ने पारी के 3 ओवर की 5वीं गेंद पर मिचेल वान ब्यूरेन को तेज गति से 1 शॉर्ट गेंद फेंकी। इमरान के लिए यह कैच लपकना इतना भी आसान नहीं था। उन्होंने उल्टी दिशा में लंबी दौड़ लगाते हुए गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया। 44 साल के इमरान ने कैच के लिए जिस तरह का एफर्ट लगाया वह काबिले तारीफ है। जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। रॉयल्स की टीम मैच में पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 138 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में सुपर किंग्स ने 13.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए। बल्लेबाजी में सुपर किंग्स की टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 54 और ल्यूस डु प्लोय ने 68 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो सुपर किंग्स के लिए सैम कुक ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नांद्रे बर्गर के नाम 3 विकेट रहा जबकि इमरान ताहिर के खाते में भी एक विकेट आया।
Imran tahir fielded wildly field on fire