अगर नीरज चोपड़ा ने Paris Olympics में जीता गोल्ड, तो ये फैन पूरी दुनिया को बांटेगा फ्री वीजा

अगर नीरज चोपड़ा ने  Paris Olympics में  जीता गोल्ड, तो ये फैन पूरी दुनिया को बांटेगा फ्री वीजा

 पेरिस ओलंपिक 2024 ( Paris Olympics 2024 ) में भारत का शानदार सफर जारी है। भारत ने अब तक 3 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं। भारत को अभी भी कई खेलों में पदक की उम्मीद है। इसी पदक की आस में बैठे फैंस को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के मैच का भी बेसब्री से इंतजार है। नीरज चोपड़ा से भारत के करोड़ों फैंस मेडल की आस लगाए हुए हैं। ओलंपिक में नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बीच नीरज चोपड़ा के एक फैन ने ऐसी घोषणा की है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।

GT-EKLtWkAIOm30

दरअसल भारतीय मूल की एक वीजा स्टार्टअप कंपनी के सीईओ ने ये वादा किया है कि अगर पेरिस ओलंपिक-2024 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता तो वो सभी को मुफ्त वीजा देंगे। इस कंपनी का नाम एटलस है, जिसके सीईओ मोहक नाहटा हैं। मोहक नाहटा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए ये घोषणा की है। अब उनका ये ऐलान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

GUH5C3ubgAAeWG3

नाहटा ने लिंक्डइन पर पोस्ट किया कि ‘अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं तो मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को मुफ्त वीजा भेजूंगा।’ इसके बाद उन्होंने आगे के पोस्ट में और भी स्पष्ट किया कि भारत या फ्रांस नहीं बल्कि ये सभी देशों के लिए है। आवेदक को इसके लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये महज एक दिन के लिए होगा, जब वह मुफ्त वीजा प्रदान करेंगे। इसके लिए किसी को कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। इसका पूरा खर्च हम उठाएंगे। लोग खुद चुन सकेंगे कि वह कौन से देश की यात्रा करना चाहेंगे।

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,