धोनी से पहले इंटरनेशनल डेब्यू... 6 टीमों के लिए खेला
उसे टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन आईपीएल के इस सीजन यह विकेटकीपर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. महेंद्र सिंह धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को अहमदाबाद में खेला. कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल से संन्यास का ऐलान तो नहीं किया लेकिन जिस तरह से वह मैच के बाद ग्राउंड पर साथी खिलाड़ियों से मिल जुल रहे थे, उससे संकेत मिल रहे हैं कि दाएं हाथ के इस बैटर का यह आखिरी आईपीएल मैच था. 17 साल के आईपीएल करियर में कार्तिक ने काफी उतार चढ़ाव देखे. इसके बावजूद उन्होंने हर बार मैदान पर दमदार वापसी की. कार्तिक ने बल्ले के साथ साथ विकेट के पीछे भी शानदार काम किया. हालांकि वह आरसीबी को खिताब नहीं दिला सके, जिसका मलाल उन्हें लंबे समय तक रहेगा.
38 वर्षीय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 20 साल का रहा है. उन्होंने सितंबर 2004 में वनडे में डेब्यू किया था. वहीं धोनी ने करियर का पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2004 में खेला. कार्तिक का बल्ला इस सीजन आईपीएल (IPL) में ज्यादातर समय खामोश रहा. उन्होंने 15 मैचों में 4 बार नाबाद रहते हुए 326 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. दाएं हाथ के बैटर कार्तिक का इस सीजन बेस्ट स्कोर 83 रन रहा. 2022 के आईपीएल में कार्तिक ने 180 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह उस साल टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे.