28 या 29 अगस्त…, कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट?

28 या 29 अगस्त…, कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब भारत की कोशिश पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने की है। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी। वहीं, अगर क्लोजिंग सेरेमनी की बात करें तो यह 9 सितंबर को होगी। 29 अगस्त से 8 सितंबर के बीच भारतीय एथलीट्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस गई है। भारत के एथलीट्स 12 स्पर्धाओं में मेडल को लेकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

पैरा बैडमिंटन और पैरा शूटिंग में भारत के क्रमशः 13 और 10 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार पैरालंपिक खेलों में भारत के एथलीट्स पहली बार पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग (नौकायन) में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय एथलीट इस बार पैरा आर्चरी, पैरा डोंगी नौकायन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

भारत का प्रदर्शन टोक्यो 2020 पैरालंपिक में बेहद शानदार रहा था। भारत ने टोक्यो में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज सहित 19 मेडल जीते थे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इस बार अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) और कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) अपने मेडल का बचाव करते हुए नजर आएंगे।

ind-vs-2024-08-28T124204.460

पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। हालांकि भारतीय एथलीट 29 अगस्त से एक्शन में दिखाई देंगे। भारतीय एथलीट्स 29 अगस्त को आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।

Latest News

जालंधर सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,सरगना सहित फिरोजपुर के 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन बरामद जालंधर सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,सरगना सहित फिरोजपुर के 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन बरामद
पंजाब के जालंधर में पॉश एरिया ग्रीन पार्क से जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने एक किलो...
फैमिली के साथ वेकेशन पर निकले रणबीर-आलिया , दादी नीतू कपूर को देखकर राहा ने बजाई ताली
PM मोदी ने रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट का किया उद्घाटन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले CM सैनी ने पूर्व मंत्री और उनके पति को मनाया
क्या आप भी लेती है पीरियड के दौरान दवा , तो आज ही हो जाए सतर्क !
चंडीगढ़ बम ब्लॉस्ट के बाद जम्मू-कश्मीर भागने वाले थे हमलावर:5 लाख रुपए में हुआ था सौदा
भिवानी टिकट ना मिलने से नाराज नीलम ने बदले तेवर ,कांग्रेस के फैसले का किया स्वागत