एकजुट होकर ही गांवों को सुधारा जा सकता है : उपायुक्त

एकजुट होकर ही गांवों को सुधारा जा सकता है : उपायुक्त

बठिंडा, 13 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने जिले के अलग-अलग गांवों अमरगढ़, बलाहार विंझू, दान सिंह वाला, लहरा मोहब्बत, मंडी कलां, डियून और चौके का दौरा किया और वहां की पंचायतों की आम समस्याओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों से कहा कि […]

बठिंडा, 13 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने जिले के अलग-अलग गांवों अमरगढ़, बलाहार विंझू, दान सिंह वाला, लहरा मोहब्बत, मंडी कलां, डियून और चौके का दौरा किया और वहां की पंचायतों की आम समस्याओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों से कहा कि एकजुट होकर ही ग्राम स्तर पर सुधार किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि गांव के कुछ संयुक्त विकास कार्य आपसी सहयोग से ही किये जा सकते हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने गांवों में पेयजल, तालाब, खड़ंजों, आवारा पशुओं, सड़क, सीवर, चकमार्ग आदि की समस्याएं सुनीं, जिनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से धान के पुआल प्रबंधन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि भविष्य में जिला प्रशासन आसपास के 1-2 गांवों को संयुक्त रूप से अलग से भूसा प्रबंधन डंप बनाने में पूरा सहयोग देगा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से दिन-ब-दिन गिरते भूमिगत जल के स्तर को बचाने की भी अपील की।

इस दौरान उपायुक्त ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसानों को कृषि की नई तकनीक एवं फसलों के रख-रखाव की पूरी जानकारी हो। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से विशेष अपील भी की कि वे अपनी फसलों के अधिक उत्पादन के लिए कृषि विभाग एवं कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार आधुनिक तकनीक से खेती करने को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर उपायुक्त ने गांव डियून के किसान जगतार सिंह और गांव चाउके के किसान प्रेम सिंह के खेतों का भी दौरा किया, जो सरफेस सीडर से गेहूं की बिजाई कर रहे थे।

Tags:

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,