एकजुट होकर ही गांवों को सुधारा जा सकता है : उपायुक्त

एकजुट होकर ही गांवों को सुधारा जा सकता है : उपायुक्त

बठिंडा, 13 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने जिले के अलग-अलग गांवों अमरगढ़, बलाहार विंझू, दान सिंह वाला, लहरा मोहब्बत, मंडी कलां, डियून और चौके का दौरा किया और वहां की पंचायतों की आम समस्याओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों से कहा कि […]

बठिंडा, 13 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने जिले के अलग-अलग गांवों अमरगढ़, बलाहार विंझू, दान सिंह वाला, लहरा मोहब्बत, मंडी कलां, डियून और चौके का दौरा किया और वहां की पंचायतों की आम समस्याओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों से कहा कि एकजुट होकर ही ग्राम स्तर पर सुधार किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि गांव के कुछ संयुक्त विकास कार्य आपसी सहयोग से ही किये जा सकते हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने गांवों में पेयजल, तालाब, खड़ंजों, आवारा पशुओं, सड़क, सीवर, चकमार्ग आदि की समस्याएं सुनीं, जिनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से धान के पुआल प्रबंधन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि भविष्य में जिला प्रशासन आसपास के 1-2 गांवों को संयुक्त रूप से अलग से भूसा प्रबंधन डंप बनाने में पूरा सहयोग देगा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से दिन-ब-दिन गिरते भूमिगत जल के स्तर को बचाने की भी अपील की।

इस दौरान उपायुक्त ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसानों को कृषि की नई तकनीक एवं फसलों के रख-रखाव की पूरी जानकारी हो। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से विशेष अपील भी की कि वे अपनी फसलों के अधिक उत्पादन के लिए कृषि विभाग एवं कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार आधुनिक तकनीक से खेती करने को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर उपायुक्त ने गांव डियून के किसान जगतार सिंह और गांव चाउके के किसान प्रेम सिंह के खेतों का भी दौरा किया, जो सरफेस सीडर से गेहूं की बिजाई कर रहे थे।

Tags:

Latest News

इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग पिछले 11 महीने से चल रही है। इस जंग में हजारों मासूम लोग अपनी...
iPhone में ही नहीं अब Apple watch में भी मिलेंगे यह 3 बड़े बदलाव , न्यू हेल्थ फीचर्स समेत मिलेगा इतना कुछ
कपिल देव, जहीर खान जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा गेंदबाज मानते हैं मोहम्मद शमी
Fatty Liver के मरीज कभी न खाएं ये 3 फल, जान लो इसके नुकसान ,फ़िर नहीं करेंगे कभी गलती
जालंधर की 135 साल पुरानी गोलकनाथ चर्च बेचने की हो रही कोशिश, यूसीएनईटी की शिकायत, DC ने रुकवाई रजिस्ट्री
मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट से हमला:1 की मौत, 5 घायल
CBI ने फाइनल चार्जशीट की दाख़िल ,दिल्ली के CM केजरीवाल शराब नीति साजिश में शामिल