फाजिल्का जिले में अब तक 3587 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं-जिला मजिस्ट्रेट
फाजिल्का 31 मार्चफाजिल्का के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा है कि फाजिल्का जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असलहा धारकों के हथियार जमा कराने के संबंध में धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन आदेशों के अनुसार हथियार धारकों को अपने हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन या अनुमोदित […]
फाजिल्का 31 मार्च
फाजिल्का के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा है कि फाजिल्का जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असलहा धारकों के हथियार जमा कराने के संबंध में धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन आदेशों के अनुसार हथियार धारकों को अपने हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन या अनुमोदित हथियार डीलर के पास जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 3587 हथियार जमा कराये गये हैं, जबकि जिले में कुल 14411 हथियार हैं. जिलाधिकारी ने अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक अपने हथियार जमा नहीं किये हैं, वे तुरंत इन हथियारों को अपने नजदीकी थाने में जमा करा दें। धारा 144 के तहत जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।