पंजाब में बिजली की मांग का टूटा रिकॉर्ड
15963 मेगावाट की खपत, 16 हजार मेगावाट का इंतजाम
पंजाब में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, तो दूसरी धान का सीजन शुरू हो गया है। इस वजह से बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई है। बिजली की डिमांड ने पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। बिजली की मांग 15963 मेगावाट पहुंच गई है। जो कि एक नया रिकॉर्ड है। हालांकि अभी तक कभी इतनी बिजली की डिमांड नहीं हुई है।
पावरकॉम की तरफ से 16 हजार मेगावाट बिजली का इंतजाम किया गया है। गर्मी बहुत अधिक होने की वजह से अभी तक किसान धान लगाने से बच रहे हैं। लेकिन 20 जून के बाद यह काम रफ्तार पकड़ेगा। ऐसे में बिजली की मांग और बढ़ेगी।
जून महीने में बिजली की खपत एकदम बढ़ी है। इसमें सीधे 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहली जून को बिजली की मांग 12433 मेगावाट थी, जो कि गत साल जून में 6219 मेगावाट थी। इससे साफ है कि बिजली की मांग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। दूसरा यह भी माना जा रहा है बिजली बिल जीरो आने की वजह से लोग संयम से बिजली का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।
हालांकि बिजली की मांग बढ़ने से अब कई इलाकों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में अघोषित कट तक लग रहे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि किसानों को बिना किसी रुकावट से आठ घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी।