Punjab: पंजाब में आज कौमी इंसाफ मोर्चा का प्रदर्शन, तीन घंटे तक टोल प्लाजा मुफ्त कराने का एलान
Qaumi insaaf morcha
Qaumi insaaf morcha
मोर्चा लंबे समय से जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। कौमी इंसाफ मोर्चा का कहना है कि सरकार को अपने वादे याद दिलाने की खातिर पंजाब में शनिवार को टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। मोर्चा का एलान है कि शनिवार को मोर्चा के कार्यकर्ता पंजाब भर में 3 घंटे प्रत्येक टोल प्लाजा को रोष स्वरूप मुफ्त करेंगे।
Read also: टाइटल स्पॉन्सर को लेकर बड़ी खबर, आदित्य बिरला या टाटा किसे मिली जीत?
बंदी सिखों की रिहाई के मामले को लेकर एसजीपीसी ने भी अलग से बैठक बुला ली है। एसजीपीसी की बैठक श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश पर बुलाई गई है। बैठक में एसजीपीसी की ओर से बंदी सिखों की रिहाई के लिए आंदोलन करने व राजोआणा की फांसी की सजा माफ करवाने के लिए राष्ट्रपति के पास दायर दया याचिका के संबंध में फैसला लिया जाएगा। कौमी इंसाफ मोर्चा पिछले करीब एक वर्ष से बंदी सिखों की रिहाई के लिए धरना दे रहा है। पिछले वर्ष 6 जनवरी को यह आंदोलन शुरू किया गया था। सिखों की रिहाई के लिए कई बार सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई। परंतु आज तक कोई हल नहीं निकला है।
Qaumi insaaf morcha