पंजाब में 19 नवंबर को शपथ लेंगे नए पंच ,जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

पंजाब में 19 नवंबर को शपथ लेंगे नए पंच ,जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

पंजाब में नए चुने सरपंचों के बाद अब 19 नवंबर को पंचों का शपथ समारोह होगा। इस दौरान जिला स्तर पर प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। प्रोग्राम में सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। पंचायत विभाग की तरफ से इस बारे में सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान इंतजाम सरपंचों के राज्य स्तरीय शपथ समारोह जैसे होंगे। हालांकि चार जिलों में विधानसभा उप चुनाव हो रहे हैं। वहां के पंचों की शपथ नहीं होगी। उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

इन समागमों को करवाने की जिम्मेदारी डीसी निभाएंगे। इन समागमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले सरपंचों का शपथ समारोह लुधियाना में हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवार सहित शामिल हुए थे। लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इतने लोगों के लिए एक साथ इंतजाम करना उचित नहीं है। दूसरा 20 नवंबर को 4 विधान सभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उप चुनाव में भी है। ऐसे में यह प्रोग्राम अब जिला स्तर पर होंगे।

download (1)

इस बार पंजाब में पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हुए थे। क्योंकि सरकार की तरफ से इस बारे में विधानसभा में पंचायत राज संशोधन बिल पास किया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि गांवों में पार्टीबाजी के चक्कर में नुकसान नहीं होना। साथ ही सरपंच पार्टी का न होकर गांव का होना चाहिए। वहीं, इस दौरान सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को स्पेशल ग्रांट देने का ऐलान भी सरकार ने किया था। करीब तीन हजार पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं।

 

Latest News

दिल्ली के लिए  केजरीवाल ने दीं 15 चुनावी गारंटियां , 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे दिल्ली के लिए केजरीवाल ने दीं 15 चुनावी गारंटियां , 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली के लिए पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान किया। पार्टी संयोजक अरविंद...
कीरतपुर साहिब-मैहतपुर हाईवे होगा फोर लेन , 3 कंपनियां करेंगी निर्माण
"अंबेडकर की मूर्ति तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण":बठिंडा में जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने की निंदा
हरियाणा में 76वां गणतंत्र दिवस, शहीद परिवारों को ₹1 करोड़, अग्निवीरों को भर्ती में आरक्षण मिलेगा : CM
CM मान ने पटियाला में किया ध्वजारोहण:24 पुलिस अफसरों को मिलेगा मुख्यमंत्री अवॉर्ड
हनुमान जी से मैं कह दूंगा, वो मेरी सुनते हैं…अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये खास अपील
समलैंगिकों पर दया करें , ऐसी बातें न कहें कि पछताना पड़े - महिला बिशप की ट्रम्प से अपील