अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

बठिंडा, 20 फरवरी: मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान, उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री, पंजाब। हरजोत सिंह बैंस और निदेशक भाषा विभाग पंजाब, सुश्री हरप्रीत कौर, भाषा विभाग, पंजाब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत एसएसडी कॉलेज (गर्ल्स) के कॉन्फ्रेंस हॉल में कवि के साथ गुरप्रीत। यह कॉलेज […]

बठिंडा, 20 फरवरी: मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान, उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री, पंजाब। हरजोत सिंह बैंस और निदेशक भाषा विभाग पंजाब, सुश्री हरप्रीत कौर, भाषा विभाग, पंजाब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत एसएसडी कॉलेज (गर्ल्स) के कॉन्फ्रेंस हॉल में कवि के साथ गुरप्रीत। यह कॉलेज के पंजाबी विभाग के सहयोग से आमने-सामने आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना समिति के अध्यक्ष श्री अमृत लाल अग्रवाल शामिल हुए। इस मौके पर आप नेता एस. जगदीश सिंह वड़ैच एवं एफ.एम. बठिंडा से सतपाल बराड़ ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्य अतिथि श्री अमृत अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार मातृभाषा पंजाबी की समृद्धि पर बहुत ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हमें अन्य भाषाएं सीखते समय अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए।

अपने स्वागत भाषण में जिला भाषा अधिकारी कीर्ति किरपाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के दौरान इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य साहित्यकारों के जीवन से विद्यार्थियों तक मार्गदर्शन लेना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों और मातृभाषा के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

कवि गुरप्रीत से आमने-सामने बातचीत के दौरान कीर्ति किरपाल द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपने जीवन में कविता के महत्व और उसकी रचना प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी कविता आम लोगों और परिवेश से निकली है, जिसमें उनकी मां का भी अहम योगदान है. उन्होंने अपनी साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनकी अब तक प्रकाशित कई पुस्तकों और उन्हें मिले सम्मान के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्राचार्य डाॅ. नीरू गर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शोध अधिकारी नवप्रीत सिंह ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अवसर पर पंजाबी विभाग के प्रमुख डाॅ. सिमरजीत कौर, पंजाबी प्रोफेसर गुरमिंदरजीत कौर, सुखमनी सिंह सेल्स सेंटर प्रभारी जिला भाषा कार्यालय बठिंडा, लेखक जसपाल मनखेरा, रणबीर राणा, निरंजन सिंह प्रेमी, पूर्व डीईओ। हरदीप तग्गर, अमरजीत सिंह, शुभम, कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Tags:

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,