पंजाब में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर का पर्दाफाश:दो तस्कर पुलिस ने दबोचे
पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखदीप सिंह और कृष्ण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.5 किलो हेरोइन बरामद की है। वे दिल्ली में रहने वाले अपने अफगान हैंडलर्स के संपर्क में थे।
MAJOR BLOW TO INTERNATIONAL NARCOTIC TRAFFICKING NETWORK
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 4, 2024
SAS Nagar Police has busted an international drug syndicate, and arrested 2 persons - Sukhdeep Singh & Krishan. Seizure of 1.5 Kg Heroin & exposure of #Afghan handlers based in #Delhi, connected with international drug… pic.twitter.com/ED2yVu7H7P
हैंडलर्स एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का हिस्सा हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मोहाली पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस उनके बारे में जांच करने में जुटी हुई है।
मोहाली पुलिस ने आरोपियों को डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है। वे हाफ स्लीव जैकेट में हेरोइन छिपाकर सप्लाई करते थे। वहीं, अब पुलिस उनके बारे में जांच करने में जुटी है। आरोपी सुखदीप सिंह इससे पहले 2020 में अपहरण के एक मामले में शामिल था और मई 2024 से जमानत पर बाहर था। इसके बाद वह वहां से फरार था। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।