पाखरपुरा में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद की जांच के लिए पहुंची आयोग की टीम

पाखरपुरा में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद की जांच के लिए पहुंची आयोग की टीम

अमृतसर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की टीम आज कसबा मजीठा के गांव पाखरपुरा में पहुंची। इस गांव की कब्रिस्तान के रास्ते को मंडी बोर्ड के सेक्रेट्री द्वारा बंद करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के सरपंच व मसीही भाईचारे के कई परिवारों ने अल्पसंख्यक आयोग को दी थी। इनका कहना था कि यह एकमात्र रास्ता गांव […]

अमृतसर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की टीम आज कसबा मजीठा के गांव पाखरपुरा में पहुंची। इस गांव की कब्रिस्तान के रास्ते को मंडी बोर्ड के सेक्रेट्री द्वारा बंद करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के सरपंच व मसीही भाईचारे के कई परिवारों ने अल्पसंख्यक आयोग को दी थी। इनका कहना था कि यह एकमात्र रास्ता गांव की ओर आने व जाने का है। वर्ष 2008 से पंचायत द्वारा दी गई जमीन के रिकार्ड में यही रास्ता दिखाया गया है। पंचायत ने कुछ जमीन मंडी बोर्ड को भी दी थी, पर ​नक्शे के अनुसार यही रास्ता गांववासियों के लिए पास किया गया है। अब इस रास्ते पर सेक्रेट्री की ओर से बंद करवाया जा रहा है।

गांव पाखरपुरा की सरपंच भजन कौर व मसीही भाईचारे के 700 परिवारों ने आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा को बताया कि सेक्रेट्री द्वारा उन्हें तंग परेशान किया जा रहा है। सरपंच के अनुसार सेक्रेट्री ने उनके साथ भी दुर्व्र्यवहार किया, जिसकी शिकायत पुलिस चौकी पाखरपुरा में की गई थी, लेकिन पुलिस ने अब  कोई कार्रवाई नहीं की।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर, एसएसपी देहाती को आयोग की ओर से लिखकर भेजा है कि इस रास्ते की ​निशानदेही करवाकर रास्ते को पक्का किया जाए। उन्होंने संबंधित एसएचओ, चौकी इंचार्ज को आदेश दिए कि जो शिकायत सरपंच और मसीही भाईचारे की ओर से दी गई है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। गांववासियों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

इस मौके पर जोन कोटली, ईसादास टोनी, चर्च के फादर जीबन, मेंबर पंचायत तरसेम चौधरी, गुरशीद मसीह, एमरीक भट्टी, जेम्स, साजन बीरबल, यूथ नेता टोनी भट्टी, जॉर्ज मसीह, जोन व भारी गिनती में मसीही भाईचारे के लोग उपस्थित थे।

Tags:

Latest News

भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है - केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है - केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की...
अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से बनाएंगे सेंटर
अमृतसर नगर निगम की 2 पार्षद AAP में शामिल , 50 पार्षदों के समर्थन का दावा
Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज हो जाए तो कितने मिलेंगे पैसे? जानकर चौंक जाएंगे आप
IPL के 18वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स ने 17वें कप्तान
हिसार की मार्केट कमेटी पर 25 हजार का जुर्माना , NOC जारी में देरी
घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर