कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 3 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 3 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का किया उद्घाटन

अमृतसर 13 मार्च 2024–

अमृतसर 13 मार्च 2024–

       कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ उन्होंने आज हलका जंडियाला गुरु के 15 गांवों में विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन गांवों में जल आपूर्ति और स्वच्छता के अलावा गलियों, नालियों और संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा। अपने तूफानी दौरे के दौरान उन्होंने सुबह से ही 15 अलग-अलग गांवों में शिलान्यास करना शुरू कर दिया।          इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि गांव मुच्छल में जलापूर्ति एवं स्वच्छता के लिए 8 लाख रुपये, गांव रसूलपुरा में 7.50 लाख रुपये, गांव दशमेश नगर में 25 लाख रुपये की लागत से गलियां, नालियां एवं सीवरेज आदि कार्य किए गए। गांव कुहाला में 13 लाख रुपये, गांव तरसिक्का में 15 लाख रुपये की लागत से जल आपूर्ति और स्वच्छता, गांव मेहसामपुर खुर्द में 8 लाख रुपये की लागत, गांव उदोनंगल में 8.50 लाख रुपये की लागत। ग्राम दबुर्जी में 5 लाख रूपये की लागत से स्वच्छता कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 29.45 लाख रुपये की लागत से गांव सरजा से जोधानगर तक नई लिंक रोड और 59 लाख रुपये की लागत से गांव कोटला बथुनगढ़ से गुरुद्वारा बाबा भाना साहिब तक नई लिंक रोड का निर्माण कार्य शामिल है। गांव राणा कला डेरे सुखविंदर सिंह मान के घर तक नई लिंक रोड बनाने पर 31 लाख रुपये, गांव राणा कला से डेरा महिंदर सिंह के घर तक नई इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने पर 65.93 लाख रुपये और नया निर्माण करने पर 15.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गांव नारायणगढ़ से राणा कला तक लिंक रोड। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गांव कोटला बथुनगढ़ में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता कार्यों पर 7 लाख रुपये तथा गांव राणा कला में फिरनी की विशेष मरम्मत पर 29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।          ईटीओ कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी के अनुरूप हमारी सरकार ने दो साल के शासनकाल में लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया करायी हैं।  उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने अपने 2 साल के शासन में 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। 
Tags:

Latest News

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान
  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप
हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप:सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली