70 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए पंजाब के सी. ई. ओ. दफ्तर द्वारा आई. पी. एल. मैच के दौरान जागरूकता प्रोग्राम

70 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए पंजाब के सी. ई. ओ. दफ्तर द्वारा आई. पी. एल. मैच के दौरान जागरूकता प्रोग्राम

इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के 400 सदस्यों ने लोगों को वोटर के तौर पर रजिस्टर होने और आने वाले लोक सभा मतदान में सक्रियता से हिस्सा लेने की अपील की – *मैच के दौरान स्टेट आइकॉन क्रिकेटर शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ द्वारा दिए गए वोटर जागरूकता संदेशों और वोट डालने की अपीलों को किया गया […]

इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के 400 सदस्यों ने लोगों को वोटर के तौर पर रजिस्टर होने और आने वाले लोक सभा मतदान में सक्रियता से हिस्सा लेने की अपील की – *मैच के दौरान स्टेट आइकॉन क्रिकेटर शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ द्वारा दिए गए वोटर जागरूकता संदेशों और वोट डालने की अपीलों को किया गया प्रदर्शित/प्रसारित* – स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेडियम के बाहर बड़े- बड़े होर्डिंग, बैनर, कैनोपीज़ और स्टैंडीज़ लगाए गए चंडीगढ़, 23 मार्चः लोगों को चुनाव प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और ’इस बार 70 पार’ मुहिम के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंजाब के मुख्य चुनाव दफ़्तर ( सी. ई. ओ.) द्वारा शनिवार को महाराजा यादविन्दर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, ज़िला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में आई. पी. एल. मैच के दौरान एक स्वीप ( सिस्टेमैटिक वोटर एजुकेशन और इलेक्ट्रोरल पार्टीसिपेशन) प्रोग्राम करवाया गया। इस प्रोग्राम के बारे और ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि स्वीप वोटरों को जागरूक और मतदान में भागीदारी को उत्साहित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के दीवानगी को देखते हुए उनके दफ़्तर ने मशहूर क्रिकेटर शुभमन गिल को स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है और उनको भरोसा है कि शुभमन गिल की तरफ से की गई जन अपील वोट प्रतिशत को 70 प्रतिशत से पर ले जाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी। मुख्य चुनाव अफ़सर ने बताया कि स्वीप प्रोग्राम के दौरान वोटरों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्टेडियम में कई गतिविधियां करवाई गई। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम वाली जगह पर मौजूद इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के 400 से अधिक सदस्यों ने 18 साल की उम्र वाले व्यक्तियों को वोटर के तौर पर रजिस्टर होने और आने वाले मतदान में सक्रियता के साथ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित और उत्साहित किया। इसके इलावा मैच शुरू होने से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग के गीत “मैं भारत हूं“ की वीडियो को भी बड़ी स्क्रीन पर चलाया गया। सिबिन सी ने बताया कि स्थानीय श्रोताओं का विशेष ध्यान रखते हुए गीत ‘मैं भारत हूं’ का पंजाबी संस्करण भी स्क्रीन पर चलाया गया। इसी तरह मैच के दौरान स्टेट आइकॉन शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ की तरफ से वोटर जागरूकता संदेश और वोट डालने की अपीलें भी दिखाई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि चुनाव मस्कट शेरा 2.0 के कई कटआऊटों के इलावा स्टेडियम के बाहर विशाल होरडिंगज़, बैनर, कैनोपीज़ और स्टैंडीज़ भी लगाए गए। स्टेडियम के बाहर कैनोपीज़ भी लगाई गई और दर्शकों को वोट डालने के लिए उत्साहित करने के लिए चुनाव जागरूकता स्लोगन वाले कप और चाबियाँ बाँटीं गई। इस दौरान मैच शुरू होने से पहले पत्रकारों को संबोधन करते हुये साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर आशिका जैन ने कहा कि वोटरों ख़ास कर नौजवानों में वोटें डालने सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने के लिए क्रिकेट से बढ़िया प्लेटफार्म नहीं हो सकता। उन्होंने वोटरों से अपील की कि वह 1 जून, 2024 को बिना किसी डर- भय के अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें

Tags:

Latest News

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान
  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप
हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप:सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली