पशुपालन विभाग फाजिल्का ने आवारा कुत्तों को पिस्सू से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया
अबोहर 20 फरवरी 2024…उपायुक्त डाॅ. सेनू दुग्गल के दिशा-निर्देशानुसार पशुपालन विभाग फाजिल्का द्वारा डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग फाजिल्का डॉ. राजीव छाबड़ा के नेतृत्व में अबोहर शहर में आवारा कुत्तों को जूं से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अबोहर। मनदीप ने बताया […]
अबोहर 20 फरवरी 2024…
उपायुक्त डाॅ. सेनू दुग्गल के दिशा-निर्देशानुसार पशुपालन विभाग फाजिल्का द्वारा डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग फाजिल्का डॉ. राजीव छाबड़ा के नेतृत्व में अबोहर शहर में आवारा कुत्तों को जूं से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अबोहर। मनदीप ने बताया कि विभाग की ओर से हर मोहल्ले में जाकर आवारा कुत्तों को ढूंढने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
टीकाकरण. उन्होंने कहा कि नगर निगम अबोहर की टीमों द्वारा आवारा कुत्तों पर नियंत्रण किया जा रहा है और 1 जनवरी 2024 से अब तक शहर में 211 कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है।