"AAP करवा सकती है वेस्ट हलके का विकास "; CM मान

कांग्रेसी प्रत्याशी सुरिंदर कौर ने बेटे को JE भर्ती करवाया : टीनू

जालंधर में विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान ने आज जालंधर वेस्ट हलके में एक जनसभा को संबोधित किया। सबसे पहले सीएम भगवंत मान शाम करीब पौने चार बजे बस्ती पीर दाद रोड, वार्ड नंबर 75 में जनता को संबोधित किया।

GR5gy3ibsAAEMF3

इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि, हमसे पहले गलती हो गई कि गलत लोगों को टिकट दे दी गई। मगर भगवान ने उक्त गलती को सुधारने का मौका दिया है कि भगत को हमारा उम्मीदवार चुना गया है। सीएम मान कहा कि, यहां से विधानसभा तक पहुंचाने का काम जनता का रहेगा। भगत को आगे लेकर जाना मेरा काम।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि, फल देना मालिक का काम है, हमारे मालिक लोग हैं। कल रात पौने दस बजे करीब पांच हजार लोग इकट्ठा थे। बाकी पार्टियों के नेता टेंपरेचर देखकर घर से निकलते हैं। सीएम मान ने कहा कि, मोहिंदर भगत सिर्फ नाम के भगत नहीं, बल्कि काम से भी भगत हैं। हमारा बटन पांच नंबर पर है, मगर आना हमने पहले नंबर पर है।

सीएम मान ने कहा कि चाहे वोट 10 जुलाई हो है, मगर आपने फैसला आज ही कर दिया है। उन्होंने कहा कि, 10 जुलाई को आप झाड़ू का बटन दबाकर हमें नहीं जिताओगे, आप अपने बच्चों और परिवार को जिताओगे। सीएम मान ने कहा कि, सुरिंदर कौर डिप्टी मेयर रहते हलके का एक सीवरेज का ढक्कन नहीं बदलवा सके। अगर आप हमें वोट दोगे तो केजरीवाल को अच्छा लगेगा कि आप के साथ कितनी जनता है।

हमारी पार्टी लोगों को खुशियां देने चाहती है, ना कि लोगों को नशा और सट्टे पर लगाने का हमारा काम है। अगर वेस्ट हलके में विकास हो सकता है कि सिर्फ मोहिंदर भगत करवा सकता है। मान ने कहा- जालंधर मेरी कर्म भूमि रही है।

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,