Jhajjar: निजी बस परिचलक की पीट-पीटकर हत्या; अज्ञात 3 पर केस दर्ज

Jhajjar: निजी बस परिचलक की पीट-पीटकर हत्या; अज्ञात 3 पर केस दर्ज

People attacked with chairs

People attacked with chairs

झज्जर में 1 व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे के अनुसार उसे पता लगा की 3 युवकों ने कुर्सीयों से 2 लोगों को लड़ाई झगड़ा करके चोटे मारी है। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। झज्जर के बिरधाना मोड शराब ठेके के पास शुक्रवार रात 3 युवकों ने 2 लोगों को कुर्सियां मारकर घायल कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से 1 को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

Read also: यदि आपको बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं ठंड में लावारिस मिले तो जिला प्रशासन से संपर्क करें -उप आयुक्त

उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की बेटे की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। जहादपुर निवासी नरेंदर ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसके पिता विष्णुदत्त मारुती कम्पनी मानेसर की बस पर परिचालक की नौकरी करते है। वह झज्जर से मानेसर मारुती कम्पनी के कर्मचारियों को लाने व ले जाने का काम करते है। रात करीब 8.30 पर बस ड्राइवर सुशील के नंबर से उसे फोन आया कि उसने करीब 7 बजे उसके पिता को विजयलक्ष्मी सोसायटी बिरधाना मोड झज्जर ठेके के पास उतारा था। वह आपने पिता को लेने के लिए बिरधाना मोड झज्जर ठेके के पास आया तो पता चला कि ठेका शराब के पास 3 लड़कों ने कुर्सीयो से 2 लोगों को लडाई झगड़ा करके चोटे मारी है, जिनको इलाज के लिए सविल अस्पताल झज्जर ले गए है। वह सिविल अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता को अधिक चोट के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। वह परिवार के साथ पीजीआई गया तो वहा उसके पिता कों डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

People attacked with chairs

Advertisement

Latest News