ठंड से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
Weather alert
Weather alert
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर भारी बर्फबारी और उससे आ रहीं ठंडी हवाओं से पूरे उत्तर भारत में गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की मार झेल रहा है। कोहरे के साथ शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई है। अगले 2-3 दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। वहां से आने वाली सर्द हवा दिन के तापमान को ठंडा कर रही है। उत्तरी क्षेत्र में कोहरे की स्थिति सहित विभिन्न कारणों से देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही है।
Read also: Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव से पहले CAA लाने की तैयारी में सरकार
आईएमडी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार में घना कोहरा, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा और जम्मू संभाग में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। सुबह 5.30 बजे उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, लखनऊ 25 मीटर, बहराईच में 25 मीटर, प्रयागराज में 50 मीटर, वाराणसी में 50 मीटर, गोरखपुर में 200 मीटर, सुल्तानपुर में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। इसके अलावा बिहार के गया में 25 मीटर, पूर्णिया में 25 मीटर, पटना में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के सागर में 50 मीटर, भोपाल में 200 मीटर, सतना में 200 मीटर, अगरतला में 50 मीटर और जम्मू में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। घने कोहरे ने रेलगाड़ियों की चाल भी बिगाड़ दी है। घने कोहरे की वजह से ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनें 6-8 घंटे की देरी से चल रही है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को 75 से अधिक ट्रेनों की चाल सुस्त रही।
Weather alert