‘मेरा अपमान किया जा रहा’, चलते सदन से सभापति की कुर्सी से उठकर चले गए जगदीप धनखड़

‘मेरा अपमान किया जा रहा’, चलते सदन से सभापति की कुर्सी से उठकर चले  गए जगदीप धनखड़

संसद के बजट सत्र के दौरान आज राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद टीएमसी एमपी डेरेक ओ ब्रायन ने जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो सभापति ने उनको चेतावनी दी। इसके बाद नाराज कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने वाॅकआउट कर दिया।

download (5)

विपक्षी सांसदों के वाॅक आउट के बाद सभापति नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि माननीय सदस्यगण इस सदन का अराजकता का केंद्र बनाने का प्रयास करना, भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठाराघात करने जैसा है। आप लोग अध्यक्ष की गरिमा को धूमिल कर रहे है। इसके साथ ही शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण माहौल पैदा कर रहे हैं। ये आचरण मर्यादित नहीं है। ये सीमाओं को लांघने वाला आचरण है।

सभापति यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इस सदन में रुलिंग पार्टी और विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष बैठे हैं। इसके अलावा सदन में कांग्रेस की वरिष्ठतम सदस्या भी मौजूद हैं। पूरा देश आपकी उपस्थिति देख रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने हाल के दिनों में शब्दों, पत्रों, अखबार के माध्यम से कई गलत टिप्पणियां स्वयं के बारे में सुनी है। मुझे चुनौती दी जा रही है। यह चुनौती सभापति को दी जा रही है। सभापति ने आगे कहा कि ये चुनौती इसलिए दी जा रही है क्योंकि ये लोग सोचते हैं कि जो व्यक्ति इस पर बैठा है वो इसके लायक नहीं है। लोग ऐसा सोचते हैं।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन की गरिमा को कम मत कीजिए। अमर्यादित आचरण मत अपनाइए। इस बीच जयराम रमेश हंसने लगे तो उन्होंने कहा कि आप हंसिए मत मैं आपकी सभी आदतें अच्छे से जानता हूं। कुछ सांसद गलत टिप्पणी करते हैं। मुझे हाउस का जो समर्थन मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। मेरे प्रयास में कोई कमी नहीं है। मैं अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा। ऐसे में मैं कुछ समय के लिए अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं।

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,