दिल्ली-NCR में दिन में खिलेगी धूप; शाम को सर्द हवाएं, फिर करवट लेगा मौसम

दिल्ली-NCR में दिन में खिलेगी धूप; शाम को सर्द हवाएं, फिर करवट लेगा मौसम

Delhi weather update

Delhi weather update

दिल्ली-NCR में आज और कल मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में कहीं-कहीं बादल छाए रहे सकते है। लेकिन, शाम को एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने के आसार बने हुए है। उत्तर भारत के बिहार, मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन घना कोहरा रहेगा। उधर, छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान है।मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज और कल 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान बना हुआ है। यहां अगले दो दिन अलग-अलग इलाकों में हल्का कोहरा रहेगा। एनसीआर में 8 और 9 फरवरी को दिन में धूप और शाम को तेज हवाएं चलेंगी। जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते पहाड़ों पर बर्फ पड़ी है। पहाड़ों की ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों में ठंड का अहसास दे रही है। फिलहाल अगले पांच दिन एनसीआर में सुबह-शाम ठिठुरन भरी ठंड रहने का अनुमान बना हुआ है।

Read also: बिम्सटेक तैराकी में 7 देशों के 268 तैराक लेंगे भाग; अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन

एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी दिन में धूप रहेगी। शुक्रवार को यहां पहाड़ों से आ रही हवाएं ठंड बढ़ सकती है, जिससे शीतलहर चलने के आसार बने हुए है। अगले 3 दिन यहां उमस 40 फीसदी से 98 फीसदी तक रहने की संभावना है। दिल्ली के मुंगेशपुर, लोधी रोड, पालम में अन्य इलाकों के मुकाबले अधिकतम तापमान कम रहने के आसार है। अगले 5 दिन मौसम के लिए महत्वपूर्ण है। देश के असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इन जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब के चंडीगढ़, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ दिन ठंडी हवाएं चलेंगी। यहां दिन में मौसम साफ रहेगा और सुबह-शाम शीतलहर रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर को छोड़ दे तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों, बिहार और ओडिशा में अगले दो दिन कोहरा पड़ने के आसार है। यहां सुबह-शाम घना कोहरा हो सकता है। इसमें थोड़ी कमी जरूर आई है। ऐसे में लोगों से अपील है कि सुबह-शाम लापरवाही न बरतें। घर से निकलते हुए बारिश का अपडेट लेकर जाएं। पिछले हफ्ते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।

Delhi weather update

Latest News

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान
  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप
हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप:सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली