असंध में 11 केवी के खंभे से टकराकर ट्रक पलटा; 3400 मुर्गियों की मौत, केस दर्ज
Truck overturns after hitting 11 KV Pole
Truck overturns after hitting 11 KV Pole
करनाल के असंध के सालवन गांव के पास सड़क किनारे खड़े 11 केवी के बिजली के खंभे में 1 मुर्गियों से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और बाद में ट्रक पलट गया। जिस कारण ट्रक में लोड 3564 मुर्गियों में से 3400 मुर्गियों की मौत हो गई। हैचरी मालिक ने चालक पर शराब के नशे में ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हेमराज सेल्स हेड कल्याण हैचरी करनाल के मालिक हेमराज ने सालवन चौकी पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनका एक ठेका अजय मुर्गी फार्म के साथ सालवन में चल रहा है।
Read also: सुबह उठते ही शरीर में दर्द और जकड़न होना हो सकता है; इन 5 गंभीर बीमारियों का संकेत
4 फरवरी को उन्होंने इस फार्म से 3564 मुर्गियां एक ट्रक में लोड किया था। उन्होंने मुर्गियों को लेकर जाने के लिए एक ट्रक बुक किया। रात को कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक में सभी मुर्गियां लोड करवा दी थी। जब चालक ट्रक लेकर पहुंचा तो उसने पहले से ही शराब पी रखी थी। ऐसे में फार्मर व कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक चालक को आराम से ट्रक ले जाने की हिदायत दी लेकिन चालक ने किसी की एक न सुनी और बड़ी तेज रफ्तार से ट्रक को लेकर वहां से निकल गया। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि चालक ने सालवन गांव के पास ही सड़क किनारे खड़े एक 11 केवी के बिजली के खंभे में टक्कर मार दी है और वह पलट गया है।जिस कारण 3564 मुर्गियों में से 3400 मुर्गियां मर गई है। हैचरी मालिक ने चालक पर लापरवाही से ट्रक चलाने के कारण सड़क हादसे में 3400 मुर्गियों की मौत होने आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें मालिक ने कंपनी का करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया है।
Truck overturns after hitting 11 KV Pole