हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को इसी महीने लाइसेंस संभव:अयोध्या-जम्मू समेत 5 राज्यों के लिए चलेंगी फ्लाइट्स

PM मोदी करेगा शुभारंभ

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को इसी महीने लाइसेंस संभव:अयोध्या-जम्मू समेत 5 राज्यों के लिए चलेंगी फ्लाइट्स

हरियाणा के अपने पहले एयरपोर्ट का सपना जल्द पूरा होगा। दिसंबर में ही हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता है। इसका प्रोसेस लगभग पूरा हो चुका है। लाइसेंस मिलते ही एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे से फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी।

फ्लाइट के संचालन पर हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिसार आने का न्योता देगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हिसार आ चुके हैं।

वह स्पेशल बोइंग विमान से हिसार हवाई अड्‌डे पर आए थे। यह पहली बार था जब बोइंग विमान हरियाणा के अपने एयरपोर्ट पर उतरा। आगामी दिनों में यहां पर बोइंग विमान भी उतरेंगे।

तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हिसार एयरपोर्ट हरियाणा की तस्वीर को बदल देगा। इस एयरपोर्ट से ना केवल सस्ती फ्लाइट उड़ेंगी, बल्कि किसानों का सामान भी बाहर जाएगा। किसान अपनी फल-सब्जियां और अनाज बाहर भेज सकेंगे।

हिसार एयरपोर्ट शुरू हुआ तो 5 राज्यों से जुड़ जाएगा। यहां से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इन फ्लाइट को अगस्त में शुरू करने का प्लान था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है।

हिसार एयरपोर्ट पर बड़े टर्मिनल का काम करीब एक माह पहले शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके डिजाइन से लेकर निर्माण तक का कार्य कर रहा है। पैसेंजर टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।

हिसार एयरपोर्ट पर 37,970 वर्ग मीटर क्षेत्र में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसे एक साथ 1,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ बनाया जा रहा है। इसमें 3 एयरोब्रिज और 4 बैगेज क्लेम बेल्ट लगे होंगे। इस टर्मिनल पर करीब 503 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसे 960 दिन में पूरा किया जाएगा। इसी टर्मिनल को रेलवे लाइन से भी जोड़ा जाएगा। चौथे चरण के बाद पांचवें चरण में इस एयरपोर्ट को रेलवे लाइन से भी जोड़ा जाएगा।

download (12)

हिसार एयरपोर्ट को दिसंबर में कभी भी लाइसेंस मिल सकता है। लाइसेंस मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की टीम एयरपोर्ट का दौरा करेगी और पता लगाएगी कि जो 44 ऑब्जेक्शन एयरपोर्ट पर लगाए गए थे, उसे दूर किया गया है या नहीं।

हालांकि हरियाणा सिविल एविएशन की ओर से सभी ऑब्जेक्शन को दूर कर दिया गया था और लिखित जवाब दे दिया था, मगर सुरक्षा लिहाज से DGCA की टीम खुद फिजिकल वैरिफिकेशन भी करेगी। इन ऑब्जेक्शन में सबसे बड़ा इश्यू फायर सेफ्टी व्हीकल का था। यह व्हीकल कोच्चि एयरपोर्ट से मंगाया गया है।

Latest News

साल 2024 में सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप पहले नंबर पर आता है यह नाम साल 2024 में सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप पहले नंबर पर आता है यह नाम
  गूगल ने भारत में 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट जारी की है. इस
सेक्सुअल डिजीज होने का खतरा महिलाओं को ज्यादा होता है या पुरुषों को? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC सुनाएगी अपना फैसला, जानें किस वजह से फंसा है पेंच
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले करीना कपूर-सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ
पंजाब में प्लेवे स्कूलों के लिए गाइड लाइन तय ,एडमिशन के समय बच्चे का स्क्रीनिंग टेस्ट ...
हरियाणा CMO में एंट्री के लिए दिग्गजों की लॉबिंग , 4 पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल
देश-विदेश के डेढ़ करोड़ लोग एक साथ पढ़ेंगे गीता पाठ , 18 हजार बच्चे करेंगे श्लोक उच्चारण