हरियाणा में कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़ी स्कूल बस

हरियाणा में कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़ी  स्कूल बस

हरियाणा में फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार सुबह एक कांवड़िये को स्कूल बस की साइड लगने पर बवाल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव किया। उस समय बस में बच्चे भी सवार थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बस के साथ रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों पर भी ईंटें मारीं।

इसके बाद कांवड़िये तो वहां से सिरसा की ओर निकल गए, लेकिन स्कूल बस ड्राइवरों ने रास्ता जाम कर दिया। पीड़ित ड्राइवर ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने सड़क पर आड़ी टेढ़ी बसें खड़ी कर दीं। वे कांवड़ियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इस घटना के बाद फतेहाबाद से रतिया रोड पर 3 घंटे जाम लगा रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि सुबह कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए सिरसा के कालांवाली जा रहे थे। जत्था जब रतिया के टोहाना रोड से गुजर रहा था तब अकाल अकादमी की एक बस ने एक कांवड़िये को साइड मार दी।

वहीं, कांवड़ लेकर जा रहे युवकों का घटना के बारे में कहना है कि वह हरिद्वार से लंबा सफर तय कर कांवड़ लेकर कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे रतिया में एंटर कर रहे थे, तभी पीछे से एक स्कूल बस आ रही थी। उसका ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजाकर साइड मांग रहा था।

कांवड़ियों का कहना था कि बस ड्राइवर से कहा गया था कि रास्ते में गंदगी पड़ी हुई है। इसके निकलते ही साइड दी जाएगी। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना। उसने जबरदस्ती साइड लेकर निकलने की कोशिश की तो बस की एक साइड कांवड़ को लग गई। इससे उनकी कांवड़ खंडित होते-होते बची।

कांवड़ियों ने बताया कि इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और बच्चों को बस से उतारकर उन्होंने बस के शीशे तोड़ डाले। वहीं, इस पर बस ड्राइवर जसप्रीत सिंह ने बताया है कि वह दीवाना, ढेर, घासवां, चिम्मो गांवों से बच्चों को लेकर रतिया की अकाल अकादमी की तरफ आ रहा था कि रतिया के टोहाना रोड पर उसकी बस पर हमला हो गया।

dff

चश्मदीद बताते हैं कि बस में तोड़फोड़ करने के बाद कांवड़ियों की मौके पर मौजूद लोगों और बस ड्राइवर से बहस भी हुई। उन्होंने ड्राइवर को पीट भी दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी धक्कामुक्की हुई। जब लोग ज्यादा इकट्‌ठे हो गए तो कांवड़िये अपने रास्ते आगे बढ़ गए।

Tags:

Latest News

सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से खान परिवार खौफ...
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास
पंजाब में बदलेगा स्कूलों का समय ,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू
क्या आपका पार्टनर भी है हद से ज्यादा पोजेसिव? इन 4 तरीकों से करें उनसे डील