करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर गैस पाइप लीक ,जेसीबी से खुदाई के दौरान हादसा,
हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे स्थित CHD सिटी के पास खुदाई के दौरान गैस पाइप लीक होने का मामला सामने आया है। खुदाई के दौरान जैसे ही जेसीबी पंजा पाइप पर लगा तो हल्का सा धमाका भी हुआ और इसके साथ ही गैस की दुर्गंध भी फैल गई है। इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हालांकि पीछे से गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड की साइड में जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई करते वक्त जेसीबी का पंजा नीचे दबी गैस पाइप में जा लगा और गैस पाइप फट गई। जब दुर्गंध आनी शुरू हुई तो पुलिस को सूचना मिली और हम मौके पर पहुंच गए। गैस पाइप को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। पीछे से गैस की सप्लाई बंद करवा दी गई है।
मौके पर मौजूद राहगीर रामकुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है सीएचडी के सामने गैस पाइप लीक होने की यह पहली घटना हो। कुछ माह पहले भी यहीं पर गैस पाइप लीक हो गई थी और उसको बाद में ठीक करवाया दिया गया था। अबकी बार फिर ऐसा हो गया।
रामकुमार ने बताया कि हम यहीं पर आसपास के ढाबे पर रहते है। हमें एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो हमें यहां पर गैस की स्मेल मिली। जेसीबी वाला मौके से फरार हो गया।