बहालगढ़ में पेट्रोल पंप पर पिस्तौल दिखाकर हजारों लूटे; घटना सीसीटीवी में कैद हुई
Fearless miscreants in sonipat
Fearless miscreants in sonipat
सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ के पास स्थित सिंह मोर्टस फिलिंग स्टेशन पर आधी रात को 2 बदमाश पिस्तौल दिखाकर सेल्समैन से 27000 रुपये लूटकर भाग गए। बदमाश बाथरूम पूछने के बहाने कार्यालय में आए थे। उसके बाद पिस्तौल तान कर वारदात को अंजाम दिया। बहालगढ़ थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read also: केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के अन्नदाता किसान और कृषि दोनों को हाशीये पर धकेला: स्पीकर संधवां
दिल्ली के पीतमपुरा स्थित केवी-8 निवासी राकेश जिंदल ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने बहालगढ़ में दिल्ली-पानीपत लेन पर फ्लाईओवर के निकट सिंह मोर्टस फिलिं राकेश जिंदल ने बताया कि सोमवार रात फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन वीरेंद्र, राजकुमार व सतपाल मौजूद थे। उन्होंने जानकारी दी है कि देर रात 12:20 बजे स्विग स्टेशन खोल रखा है। कार सवार 2 युवक फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। दोनों युवक कार्यालय में चले गए। उन्होंने कार्यालय में जाकर बाथरूम के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने अंदर आकर पिस्तौल तान दी और 27000 रुपये की नकदी लूट ली। उसके बाद वह वारदात को अंजाम देकर बाहर खडी कार में सवार होकर भाग गए। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों ने गन्नौर में इसी तर्ज पर 1 दिन पहले लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। गन्नौर में डिवाइन सिटी के पास 1 दिन पहले 2 बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर 6500 रुपये लूट लिए थे।
Fearless miscreants in sonipat