हार्ट अटैक के रिस्क को बढ़ा सकते हैं रोज खाए जाने वाले ये 4 फूड्स, तुरंत करें डाइट से बाहर

हार्ट अटैक के रिस्क को बढ़ा सकते हैं रोज खाए जाने वाले ये 4 फूड्स, तुरंत करें डाइट से बाहर

Foods Bad For Your Heart

Foods Bad For Your Heart

गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहे है। इसमें से ज्यादातर मामले हार्ट अटैक से जुड़े होते हैं। पिछले एक साल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें हार्ट अटैक के कारण 40 साल की उम्र से कम लोगों की मौत हुई है। हार्ट अटैक आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। खराब डाइट, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, तनाव और स्मोकिंग के कारण हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा, रोजाना खाए जाने वाले कुछ फूड्स भी हार्ट अटैक का कारण बन सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।

रेड मीट

रेड मीट के अधिक सेवन से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। दरअसल, रेड मीट में सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है। इससे धमनियों में रुकावट पैदा हो सकती है, जिसके कारण हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ सकता है।

सोडा या शुगरी ड्रिंक्स

बहुत अधिक मात्रा में सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स या मीठे पेय पदार्थों का सेवन करने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। इनमें शुगर की ज्यादा मात्रा होती है, जिसके कारण हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आप अपने दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इन ड्रिंक्स का सेवन करने से परहेज करें। 

अंडे की जर्दी

अंडे में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, इसलिए हेल्दी रहने के लिए लोग इसे डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन अगर आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी है, तो अंडे का पीला हिस्सा खाने से बचें। इसमें कोलेस्ट्रॉल काफी अधिक मात्रा में होता है, जिससे हार्ट ब्लॉकेज और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।

READ ALSO:क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्री में देख सकते हैं मूवी:जानिए कौनसे क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं फ्री टिकट और डिस्काउंट..

ज्यादा तला-भुना खाना 

पूड़ी, परांठा, समोसा, पकौड़े और फ्रेंज फ्राइज जैसी फ्राइड चीजों का अधिक सेवन दिल की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, तली हुई चीजों में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है, जिससे धमनियों में ब्लॉकेज बढ़ सकती है। इसके कारण हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।

Foods Bad For Your Heart

Advertisement

Latest News