वेस्टइंडीज क्रिकेटर के साथ टीम होटल के बाहर हुई दिल दहला देने वाली घटना…

वेस्टइंडीज क्रिकेटर के साथ टीम होटल के बाहर हुई दिल दहला देने वाली घटना…

Fabian allen attacked and robbed

Fabian allen attacked and robbed

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलन हाल ही में जोहानिसबर्ग में लूटपाट के शिकार हुए। हथियारों से लैस लुटेरों ने गन पॉइंट पर उनके साथ लूटपाट की और उनका फोन और बैग छीन ले गए। जमैका के 28 वर्षीय खिलाड़ी, जो वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में जारी टी20 लीग में खेल रहे है, उन्हें टीम होटल के बाहर निशाना बनाया गया।

Read also: राज ग्रुप के 8 और रिवेरा के 5 बैंक खातों से लेनदेन पर लगाई रोक…

SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी की टीम का हिस्सा फैबियन के साथ यह घटना सैंडटन सन होटल के बाहर हुई। लुटेरों ने उन्हें रोका और जबरन उनका निजी सामान छीन लिया। इस घटना ने दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग और क्रिकेट वेस्टइंडीज से जुड़े सूत्रों ने भी इस घटना की पुष्टि की है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक शीर्ष अधिकारी ने एक क्रिकेट वेबसाइट इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मुख्य कोच आंद्रे कोली ने फैबियन एलन से संपर्क किया है। एलन के साथ हुई इस घटना के विषय में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है। एलन की तरफ से भी अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खिलाड़ी के साथ हुई इस घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया है। SA20 लीग का दूसरा सीजन प्लेऑफ चरण में पहुंच चुका है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा जिसका एलिमिनेटर मैच सात फरवरी को होगा।

Fabian allen attacked and robbed

Advertisement

Latest News