Lovekesh ने हारकर भी फिनाले में जीता बड़ा अवॉर्ड

चाल तो नहीं Elvish Army को खुश करने की ?

Lovekesh ने हारकर भी फिनाले में जीता बड़ा अवॉर्ड

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म हो चुका है। शो के तीसरे सीजन की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की है। नैजी रनर-अप बनकर शो से बाहर आए हैं। रणवीर शौरी टॉप 3 में रहे। हालांकि शो के माहौल को देखते हुए बहुत पहले से कहा जा रहा था कि लवकेश कटारिया इस सीजन के विनर बनेंगे, लेकिन जैसे ही बिग बॉस ने लवकेश को बाहर का रास्ता दिखाया, हर कोई हैरान रह गया। लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि लवकेश टॉप 5 में शामिल भी नहीं हो पाएंगे। भले ही लवकेश हार गए हों, लेकिन बावजूद इसके लवकेश को शो की तरफ से बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया है।

बीती रात बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले था। सना मकबूल शो की विनर बनी। ट्रॉफी अपने नाम करके शो से बाहर आईं। वहीं ग्रैंड फिनाले में लवकेश का भी जलवा रहा। जी हां, शो के फिनाले में लवकेश को होंडा की तरफ से एक बेहद शानदार बाइक मिली है। लवकेश भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन फिनाले में यह बाइक मिलना कहीं न कहीं मेकर्स को सवालों के घेरे में खड़ा कर गया।

दरअसल, जब से लवकेश शो से बाहर हुए थे, तब से ही एल्विश के फैंस इसको अनफेयर एलिमिनेशन बता रहे थे। इसकी वजह से शो को हेटिंग का सामना करना पड़ा। अब शो के फिनाले में लव को इतनी महंगी बाइक दी गई तो लोगों का कहना है कि मेकर्स ने बड़ी ही सावधानी से इस गेम को पलटा है। मेकर्स ने एल्विश आर्मी को खुश करने के लिए यह चाल चली है।

FBElTJjh

गौरतलब है कि मेकर्स ने फिनाले से पहले पूरा गेम ही पलट दिया था और डबल एलिमिनेशन करके हर किसी को चौंका दिया था। जैसे ही बिग बॉस ने लवकेश और अरमान को बाहर का रास्ता दिखाया, सभी चौंक गए। इसके बाद से ही फैंस लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन को गलत बता रहे थे। लोगों का कहना था कि लवकेश को वोट्स के आधार पर एलिमिनेट नहीं किया गया है। यह सब रणवीर शौरी की वजह से हुआ है। अब भले ही लवकेश ट्रॉफी लेकर बाहर नहीं आए, लेकिन उन्हें एक ब्रैंड न्यू बाइक मिली है, जिसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सब फैंस को खुश करने के लिए किया गया है।

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?