सलमान खान से नोटिस मिलते ही बिलख-बिलखकर रोया वकील , जानें क्या है कारण

सलमान खान से नोटिस मिलते ही बिलख-बिलखकर रोया वकील , जानें क्या है कारण

 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल, हाल ही में इस केस में नया मोड़ आया और उल्टा सलमान खान को लेकर कहा गया कि सलमान खान जेल में बंद आरोपियों का मर्डर करवा सकते हैं। हालांकि अब सलमान खान ने ऐसा कहने वाले आरोपियों के वकील को मानहानि का नोटिस भेजा है, जिसके मिलते ही वकील का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल के वकील अमित मिश्रा ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को कहा कि मैंने क्या किया है, विक्की और सागर की फैमिली को डर है कि दाऊद इब्राहिम के गुर्गों सलमान के कहने पर उन्हें मार देंगे। ये सब बोलकर मैंने तो बस अपने क्लाइंट की बात सामने रखी है और मैं एक वकील हूं, तो अपने क्लाइंट का पक्ष रखना मेरा काम है और इसमें मैंने अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा है।

अमित ने आगे कहा कि मैंने कुछ किया ही नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे डराने और प्रेशर डालने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा गया है। अमित ने कहा कि मैं एक वकील हूं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि विक्टिम बन गया हूं, लेकिन अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ, तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि सलमान ने मुझे लीगल नोटिस भेज कर 48 घंटे में माफी मांगने को कहा है।

download (40)

मैंने क्या किया है?
इतना ही नहीं बल्कि इस नोटिस में ये भी लिखा गया है कि अगर मैंने माफी नहीं मांगी, तो मेरे ऊपर केस होगा और आर्थिक जुर्माने भी देना होगा। वकील का कहना है कि मैं नहीं जानता कि आखिर किस आधार पर से नोटिस मुझे भेजा गया है। अमित का कहना है कि मैंने इस केस को लेकर कौन-सा अपराध कर दिया है। वकील का कहना है कि उसे इन सबमें फंसाया जा रहा है, जिससे तंग आकर को केस को छोड़ दें। इस दौरान अमित रो रहे थे और डरे सहमे नजर आ रहे थे।

आगे क्या होगा?

हालांकि अमित के इस बयान पर अब DSK लीगल फर्म से जुड़े एक लॉयर पराग का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित ने ऐसा करके हमारे क्लाइंट का नाम खराब करने की कोशिश की है और उनका कहना है कि उन्होंने अपने पक्षदार की बात सामने रखी है, तो ऐसा कहकर वो बच नहीं सकते और इसका जवाब तो देना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने अपना जवाब देने के लिए एक महीने का टाइम मांगा है

Latest News

Google Photos से कैसे एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं सारी फोटोज! Google Photos से कैसे एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं सारी फोटोज!
Google Photos एक बेहतरीन सेवा है जो आपकी तस्वीरों और वीडियो को सुरक्षित रूप से स्टोर करने और कहीं से...
'हार मानसिक तौर पर परेशान करने वाला, लेकिन संन्यास...', मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
साउथ कोरिया में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक , राष्ट्रपति ने सभी एयरलाइन की जांच का दिया आदेश
चंडीगढ़ में दंपती से मारपीट मामले में SHO को नोटिस:सिपाही सस्पेंड
डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश , खनौरी बॉर्डर पहुंची पुलिस
पूर्व CM केजरीवाल का नया ऐलान- पुजारी-ग्रंथी को हर महीने मिलेगा ₹18000
खूब रजिस्ट्रेशन कराओ, देखता हूं कौन रोकता है...केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश के बाद दी चुनौती