फर्जी मारपीट मामले में रवीना टंडन के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत

फर्जी मारपीट मामले में रवीना टंडन के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत

रवीना टंडन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाओं ने उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. कथित तौर पर पीड़ित शख्स और महिलाओं ने रवीना पर मारपीट और चोट पहुंचाने के आरोप लगाए. वीडियो वायरलो होने के बाद एक वीडियो और सामने आया, जोकि एक सीसीटीवी फुटेज है. इस सीसीटीवी फुटेज से साबित हुआ कि रवीना पर झूठे आरोप लगाए गए थे. इस पूरे मामले पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रवीना का सपोर्ट किया और घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

download (49)

पुलिस जांच में भी पता चला कि रवीना टंडन पर लगे आरोप झूठे हैं. पुलिस जांच में पता चला कि रवीना पर लगे आरोप झूठे हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा. “रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है, अगर उनसे भिड़ने वाले ग्रुप में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता.

कंगना रनौत ने आगे कहा, “हम इस तरह की रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं. उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए. उन्हें इस तरह की हिंसा और दुर्व्यवहार के लिए सजा जरूर मिलनी चाहिए.” बता दें कंगना, बीजेपी के टिकट से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं.

बता दें, पहले वायरल वीडियो में रवीना टंडन को बीच बचाव करते देखा गया था. कुछ महिलाएं उनके साथ धक्का मुक्की कर रही थीं. वीडियो में एक महिला उनकी नाक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया. वहीं, एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो में बयान देते हुए पूरे घटनाक्रम को बता रहा था. उसका कहना था कि रवीना के ड्राइवर ने उनके साथ जा रही महिला पर गाड़ी से टक्कर मारी. रवीना नशे में थीं और उनके साथ मारपीट कर रही थी.

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,