अनंत अंबानी की शादी में हुई तोहफों की बरसात, इन लोगों को मिलीं 2-2 करोड़ की घड़ियां

अनंत अंबानी की शादी में हुई तोहफों की बरसात, इन लोगों को मिलीं 2-2 करोड़ की घड़ियां

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस सप्ताह हो गई. हजारों करोड़ के खर्च से हुई इस शादी में देश-दुनिया के कई दिग्गजों ने शिरकत की. समारोह में हिस्सा लेने वाले अतिथियों को अंबानी परिवार की ओर से कई महंगे तोहफे दिए गए. उनमें से कइयों को अनंत अंबानी की तरफ से करोड़ों की घड़ियों का गिफ्ट मिला.

WhatsApp Image 2024-07-15 at 12.12.06 PM (1)

खबरों के अनुसार, इस शादी समारोह में ग्रुम्समेन की भूमिका निभाने वाले सितारों को अनंत अंबानी की ओर से लग्जरी घड़ियां गिफ्ट की गईं. जिन्हें ये घड़ियां गिफ्ट की गईं, उनमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि उन्हें जो घड़ियां गिफ्ट की गईं, उनकी कीमत 2-2 करोड़ रुपये है. तोहफे की तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं.

अनंत अंबानी की ओर से ग्रुम्समेन को जो घड़ियां गिफ्ट में मिली हैं, वे Audemars Piguet ब्रांड की हैं. घड़ियां 41 एमएम के 18 कैरेट पिंक गोल्ड केस में हैं, जो 9.5 एमएम मोटी हैं. उनमें सेफायर क्रिस्टल बैक और स्क्रू लॉक्ड क्राउन दिए गए हैं. घड़ियों में Grande Tapisserie पैटर्न के साथ पिंक गोल्ड डायल है और उनमें ब्लू काउंटर्स, पिंक गोल्ड आवर मार्कर्स, रॉयल ओक हैंड्स जैसे फीचर दिए गए हैं.

Audemars Piguet की इन घड़ियों में पिंक गोल्ड टोन्ड इनर बेजेल और मैन्युफैक्चर कैलिबर 5134 सेल्फ-वाइंडिंग मुवमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं. उनमें एक पर्पेचुअल कैलेंडर है, जो सप्ताह, दिन, तारीख, एस्ट्रोनॉमिकल मून, महीना, लीप ईयर, घंटे व मिनट बताता है. घड़ियों में 18 कैरेट पिंक गोल्ड ब्रेसलेट, एपी फोल्डिंग बकल और एक अतिरिक्त ब्लू एलिगेटर स्ट्रैप भी हैं. ये घड़ियां 20 मीटर गहराई तक पानी में काम कर सकती हैं और उनमें 40 घंटे तक का पावर रिजर्व है.

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,