गोविंदा के पैर में लगी गोली :खुद की रिवॉल्वर से हुई मिस फायरिंग

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक्टर को आज सुबह तड़के गोली लग गई है, जिसके बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें ये गोली खुद की रिवॉल्वर से लगी है, जिसमें उनका पैर जख्मी हो गया है। यह भी बताया जा रहा है कि गोविंदा कहीं जाने के लिए घर से निकल रहे थे, इस दौरान ही उनके साथ यह हादसा हो गया। गोविंदा अभी ICU में भर्ती हैं। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, इस खबर के आते ही एक्टर के फैंस भी परेशान हो गए हैं।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा का कहना है कि रिवॉल्वर जमीन पर गिरने की वजह से मिस फायर हुआ था, जिससे एक्टर के पैर में गोली लग गई। फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक गोविंदा से मिलने पहुंचे हैं। इसके अलावा रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस गोविंदा की फैमिली और अन्य लोगों के बयान दर्ज करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के साथ ये हादसा उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर की वजह से हुआ है। बताया जाता है कि एक्टर अपनी गन को साफ कर रहे थे। इसी दौरान गलती से गोली चल गई जो सीधे उनके पैर में लगी। इससे एक्टर जख्मी हो गए। फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। जैसे ही यह खबर बाहर आई तो एक्टर के फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए। फैंस दुआ कर रहे हैं कि गोविंदा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।govinda1724423384_1727755141

उधर, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI से बातचीत में कहा कि एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह तड़के कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अपने साथ में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी रखी थी। मैनेजर ने बताया कि इसी दौरान गोविंदा के हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और अचानक गोली चल गई। गोली उनके पैर में लग गई। हालांकि डॉक्टर ने ऑपरेशन करते हुए गोविंदा के पैर से गोली को बाहर निकाल दिया है। फिलहाल एक्टर अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके परिवार की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

 

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?