दृष्टि धामी ने दिखाई अपनी नन्ही परी की झलक, बेटी का नाम भी किया रिवील, मतलब जान करेंगे तारीफ
टीवी की ‘मधुबाला’ यानी दृष्टि धामी (Drashti Dhami) हाल ही में बेटी की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने अब लाडली के जन्म के एक महीने बाद अपनी बेबी गर्ल की झलक दिखाते हुए नाम भी रिवील कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं दृष्टि धामी ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है और उसका मतलब क्या है.
दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका इन दिनों अपनी बेबी गर्ल संग पेरेंटिंग हुड एंजॉय कर रहे हैं. वहीं इस जोड़ी ने अपनी नन्ही प्रिंसेस के यूनिक नेम की अनाउंसमेंट भी कर दी है. गुरुवार को इंस्टाग्राम पर दृष्टि और उनके पति नीरज ने जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए बेटी के नन्हे पैरों की झलक दिखाई. इसके बाद ही उन्होंने कैप्शन में अपनी बेबी गर्ल का नाम भी अनाउंट कर दिया. कपल ने कैप्शन में लिखा है, “ लीला को हैलो कहो.” यानी दृष्टि ने अपनी लाडली का नाम लीला रखा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में हिंदी और उर्दू में भी नाम लिखा था.साथ ही इविल आई की इमोजी भी पोस्ट की थी.
https://www.instagram.com/reel/DCyme_tswV_/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
दृष्टि धामी की बेटी का नाम लीला पुराना है लेकिन इसका बेहद खूबसूरत मतलब है. लीला का मतलब भगवा की रचना, सुंदरता होता है. अरबी और हिब्रू मे लीला का मतलब रात होता है वहीं संस्कृत में लीला का अर्थ खेल है.
दृष्टि ने पति नीरज संग 22 अक्टूबर, 2024 को अपनी बेटी का वेलकम किया था. कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की और कैप्शन में लिखा था, "वह 22.10.2024 को यहां है." पोस्टर में लिखा था, “सीधे स्वर्ग से, हमारे दिलों में. एक बिल्कुल नया जीवन, एक बिल्कुल नई शुरुआत. 22.10.24. वह यहाँ है! हैप्पी पेरेंट्स दृष्टि और नीरज.” बता दें कि एक्ट्रेस ने 2015 में एक पारंपरिक हिंदू समारोह में बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ शादी की थी.
दृष्टि के करियर की बात करें तो उन्होंने कई टेलीविजन शो किए हैं और वे घर-घर फेमस हैं. उनके सुपरहिट शो में दिल मिल गए, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, सिलसिला बदलते रिश्तों का आदि शामिल हैं.