कैबिनेट मंत्री ईटीओ संत बाबा अजायब सिंह जी मक्खनविंडी को श्रद्धा के फूल भेंट किए
By PNT Media
On
अमृतसर, 2 अप्रैल 2024
अमृतसर, 2 अप्रैल 2024
पंथ के एक अत्यंत सम्मानित व्यक्तित्व, श्रीमान संत बाबा अजायब सिंह जी मक्खनविंडी, जिनका पिछले दिन गुरुधामों की सेवा करते हुए 23 मार्च को इस नश्वर संसार से गुरुपुरी सिद्धार में निधन हो गया, को श्री अखंड पाठ के अवसर पर विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया था। हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे और बाबा जी को अपनी श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए एस.ई.टी.ओ. कहा कि बाबा जी ने हमेशा संगत पर परोपकार करके संगत को गुरशाबाद से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज इन विभूतियों के बताये रास्ते पर चलने की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज के समाज को उनके जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए ताकि वे गुरु धामों की सेवा में अपना जीवन लगा सकें। इस अवसर पर बाबा सरदारा सिंह जी को ढांढस बंधाने की रस्म अदा की गई। इस मौके पर जग्गा मजीठिया, राजबीर मक्खनविंडी, सुंदर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
Tags:
Latest News
15 Aug 2025 18:57:50
On the 79th Independence Day, PM Modi hoisted the tricolor for the 12th time at the Red Fort. During this,...